मुंबई: बॉलीवुड में इन दिनों अक्षय खन्ना सुर्खियों में हैं, लेकिन अच्छे कारणों से नहीं. हाल ही में 'दृश्यम 3' के प्रोड्यूसर कुमार मंगत पाठक ने आरोप लगाया कि अक्षय ने फिल्म से अचानक बाहर निकलकर उन्हें बड़ा नुकसान पहुंचाया. अब इसी विवाद के बीच एक पुराना मामला फिर से सामने आ गया है. फिल्म 'सेक्शन 375' के राइटर-डायरेक्टर मनीष गुप्ता ने अक्षय पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
मनीष गुप्ता ने एक इंटरव्यू में बताया कि साल 2017 में अक्षय खन्ना ने उनकी फिल्म 'सेक्शन 375' साइन की थी. उस समय मनीष खुद डायरेक्टर और राइटर थे, जबकि प्रोड्यूसर कुमार मंगत थे. अक्षय की फीस 2 करोड़ रुपये तय हुई थी. उन्होंने 21 लाख रुपये का एडवांस भी लिया और कॉन्ट्रैक्ट साइन किया. लेकिन इसके बाद अक्षय ने अचानक अपनी कमिटेड डेट्स दूसरी फिल्म 'द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' को दे दीं. वे लंदन शूटिंग के लिए चले गए, जिससे 'सेक्शन 375' की टीम को पूरे 6 महीने इंतजार करना पड़ा.
मनीष के मुताबिक जब अक्षय वापस आए तो उन्होंने फीस बढ़ाकर 3.25 करोड़ रुपये मांगनी शुरू कर दी. यह कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन था. इतना ही नहीं अक्षय फिल्म पर पूरा कंट्रोल चाहते थे और हर चीज अपनी मर्जी से करवाना चाहते थे. मनीष ने कहा- 'मैं ऐसा डायरेक्टर नहीं हूं जो किसी एक्टर की हर जिद मान लूं.' इससे नाराज होकर अक्षय ने प्रोड्यूसर कुमार मंगत पर दबाव डाला कि मनीष को डायरेक्टर के पद से हटा दिया जाए. आखिरकार मनीष को फिल्म से बाहर कर दिया गया और डायरेक्शन अजय बहल को सौंप दी गई.
मनीष ने लीगल नोटिस भेजा और कोर्ट जाने की तैयारी की, लेकिन आखिर में आउट ऑफ कोर्ट सेटलमेंट हो गया. उन्होंने कहा कि 'सेक्शन 375' अक्षय की कमबैक फिल्म थी, क्योंकि उससे पहले वे लंबे समय तक काम नहीं कर रहे थे. मनीष ने यह भी कहा कि अक्षय बेहतरीन एक्टर हैं, लेकिन उनकी एथिक्स में कमी है. दिलचस्प बात यह है कि आज वही कुमार मंगत 'दृश्यम 3' में अक्षय के व्यवहार से परेशान हैं और उन्होंने लीगल एक्शन लिया है.