'दृश्यम 3' में जयदीप अहलावत ने ली अक्षय खन्ना की जगह? प्रोड्यूसर ने खुद बताया पूरा सच
'दृश्यम' के तीसरे पार्ट को लेकर बड़ी खबर आ रही है. फिल्म में अक्षय खन्ना अब नहीं होंगे. उनकी जगह मशहूर एक्टर जयदीप अहलावत को कास्ट किया गया है. यह खुलासा खुद फिल्म के प्रोड्यूसर कुमार मंगत पाठक ने किया है.
मुंबई: बॉलीवुड की सुपरहिट फ्रैंचाइजी 'दृश्यम' के तीसरे पार्ट को लेकर बड़ी खबर आ रही है. फिल्म में अक्षय खन्ना अब नहीं होंगे. उनकी जगह मशहूर एक्टर जयदीप अहलावत को कास्ट किया गया है. यह खुलासा खुद फिल्म के प्रोड्यूसर कुमार मंगत पाठक ने किया है. 'दृश्यम 2' में अक्षय खन्ना ने आईजी तरुण अहलावत का किरदार निभाया था, जो दर्शकों को काफी पसंद आया. लेकिन अब 'दृश्यम 3' में वह इस रोल को नहीं दोहराएंगे.
'दृश्यम 3' में जयदीप अहलावत ने ली अक्षय खन्ना की जगह?
कुमार मंगत पाठक ने एक इंटरव्यू में बताया कि अक्षय के साथ कुछ मतभेद हो गए थे. शूटिंग शुरू होने से ठीक पहले अक्षय ने फिल्म छोड़ने का फैसला कर लिया. प्रोड्यूसर के मुताबिक अक्षय ने अपने किरदार के लिए विग पहनने की जिद की थी. लेकिन डायरेक्टर अभिषेक पाठक ने समझाया कि यह संभव नहीं है क्योंकि 'दृश्यम 3' सीधे 'दृश्यम 2' से जुड़ी हुई है. उसमें अक्षय का किरदार गंजा था, तो अचानक बाल कैसे आ सकते हैं? यह स्टोरी की कंटिन्यूटी को प्रभावित करता है. पहले तो अक्षय मान गए, लेकिन बाद में फिर जिद करने लगे और आखिरकार फिल्म से बाहर हो गए.
'शूटिंग से 10 दिन पहले अक्षय खन्ना ने छोड़ दी फिल्म'
कुमार मंगत ने कहा कि अक्षय की हालिया फिल्म 'धुरंधर' की सफलता उनके सिर चढ़ गई है. उन्होंने फीस को लेकर भी कई बार बातचीत की और एग्रीमेंट साइन करने के बाद एडवांस भी लिया. फिर भी शूटिंग से 10 दिन पहले फिल्म छोड़ दी. इससे प्रोडक्शन को काफी नुकसान हुआ. प्रोड्यूसर ने बताया कि उन्होंने अक्षय को लीगल नोटिस भेज दिया है और आगे कानूनी कार्रवाई करेंगे. हालांकि कुमार मंगत ने यह भी कहा कि 'दृश्यम' एक बहुत बड़ा ब्रांड है. एक एक्टर के आने-जाने से कोई फर्क नहीं पड़ता.
'भगवान की कृपा से हमें अक्षय से बेहतर एक्टर मिला'
अब जयदीप अहलावत इस रोल में नजर आएंगे. प्रोड्यूसर ने जयदीप की तारीफ करते हुए कहा- 'भगवान की कृपा से हमें अक्षय से बेहतर एक्टर मिल गया है और सबसे जरूरी, बेहतर इंसान भी.' उन्होंने याद दिलाया कि उन्होंने जयदीप की शुरुआती फिल्मों में से एक 'आक्रोश' (2010) प्रोड्यूस की थी. जयदीप अहलावत इन दिनों 'पाताल लोक' और अन्य प्रोजेक्ट्स से काफी चर्चा में हैं. उनकी एक्टिंग की तारीफ हर तरफ हो रही है. फैंस को उम्मीद है कि वह इस रोल में नया ट्विस्ट लाएंगे.