IND Vs NZ

ISPL Season 3: सलमान खान ने ISPL सीजन 3 में खरीदी दिल्ली की टीम, अमिताभ बच्चन सहित ये सितारे भी हैं मालिक

सलमान खान ने इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन में नई दिल्ली फ्रेंचाइजी खरीदकर क्रिकेट की दुनिया में कदम रखा है. यह टेनिस-बॉल टी10 क्रिकेट लीग देश की पहली ऐसी लीग है, जो स्ट्रीट क्रिकेट को स्टेडियम तक लाती है. सलमान के इस कदम ने ISPL को और भी चर्चा में ला दिया है.

social media
Antima Pal

ISPL Season 3: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग के तीसरे सीजन में नई दिल्ली फ्रेंचाइजी खरीदकर क्रिकेट की दुनिया में कदम रखा है. यह टेनिस-बॉल टी10 क्रिकेट लीग देश की पहली ऐसी लीग है, जो स्ट्रीट क्रिकेट को स्टेडियम तक लाती है. सलमान के इस कदम ने ISPL को और भी चर्चा में ला दिया है. इस लीग में पहले से ही अमिताभ बच्चन, करीना कपूर, सैफ अली खान जैसे कई बॉलीवुड सितारे अपनी-अपनी टीमें संभाल रहे हैं.

सलमान खान ने ISPL सीजन 3 में खरीदी दिल्ली की टीम

ISPL का दूसरा सीजन रिकॉर्ड तोड़ सफलता के साथ समाप्त हुआ, जिसमें 2.8 करोड़ से ज्यादा दर्शकों ने टीवी पर इसे देखा और पिछले सीजन की तुलना में 47% ज्यादा व्यूअरशिप दर्ज की गई. अब तीसरे सीजन में सलमान की दिल्ली टीम के जुड़ने से उत्साह और बढ़ गया है. सलमान ने कहा, 'क्रिकेट भारत की गलियों में धड़कता है. ISPL जैसी लीग इसे स्टेडियम तक लाती है. मैं इस लीग से जुड़कर रोमांचित हूं, जो युवा प्रतिभाओं को मौका देती है.'

इस लीग में अमिताभ बच्चन की 'माझी मुंबई' ने पिछले सीजन में खिताब जीता था. इसके अलावा, सैफ अली खान और करीना कपूर 'टाइगर्स ऑफ कोलकाता', अक्षय कुमार 'श्रीनगर के वीर', ऋतिक रोशन 'बैंगलोर स्ट्राइकर्स', सूर्या 'चेन्नई सिंगम्स' और राम चरण 'फाल्कन राइजर्स हैदराबाद' के मालिक हैं. जल्द ही अहमदाबाद की नई टीम का भी ऐलान होगा, जिसके मालिक भी एक बड़े सितारे होंगे.

सलमान खान के फैंस हुए एक्साइटेड

ISPL की खासियत है इसका उत्सव जैसा माहौल, जिसमें क्रिकेट के साथ-साथ संगीत और मनोरंजन का तड़का लगता है. सीजन 3 के लिए 101 शहरों में ट्रायल्स चल रहे हैं और 42 लाख से ज्यादा खिलाड़ी रजिस्ट्रेशन कर चुके हैं. सचिन तेंदुलकर सहित कई दिग्गज इस लीग के कोर कमेटी में शामिल हैं, जो इसे और विश्वसनीय बनाते हैं. सलमान के फैंस उनकी नई दिल्ली टीम को लेकर एक्साइटेड हैं.