पाताल लोक एक्टर प्रशांत तमांग का निधन, इंडियन आइडल 3 के विनर ने दिल्ली में तोड़ा दम

इंडियन आइडल 3 के विजेता और पाताल लोक 2 में नजर आए सिंगर और एक्टर प्रशांत तमांग का 43 साल की उम्र में दिल्ली में निधन हो गया. कार्डियक अरेस्ट के कारण उनका अचानक जाना पूरे म्यूजिक और नेपाली समाज के लिए बड़ी क्षति माना जा रहा है.

Social Media
Babli Rautela

मुंबई: इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है. इंडियन आइडल 3 के विजेता और लोकप्रिय सिंगर एक्टर प्रशांत तमांग का 43 साल की उम्र में निधन हो गया. यह घटना दिल्ली में हुई, जहां रविवार सुबह उन्हें अचानक कार्डियक अरेस्ट आया. इस खबर ने न सिर्फ उनके फैंस बल्कि पूरे म्यूजिक और एक्टिंग जगत को गहरे सदमे में डाल दिया है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक रविवार सुबह प्रशांत तमांग की तबीयत अचानक बिगड़ गई. उन्हें तुरंत दिल्ली के द्वारका स्थित एक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उनके करीबी दोस्त म्यूजिक कंपोजर और फिल्म प्रोड्यूसर राजेश घाटानी ने इस दुखद खबर की पुष्टि की है. बताया गया है कि प्रशांत हाल ही में अरुणाचल प्रदेश में एक लाइव परफॉर्मेंस से लौटे थे और पूरी तरह सक्रिय थे.

अंतिम संस्कार की जानकारी का इंतजार

प्रशांत तमांग के निधन के बाद उनके अंतिम संस्कार से जुड़ी आधिकारिक जानकारी अभी सामने नहीं आई है. परिवार और करीबी लोग इस अचानक हुए नुकसान से उबरने की कोशिश कर रहे हैं. माना जा रहा है कि अंतिम संस्कार से जुड़ी डिटेल्स जल्द साझा की जाएंगी.

प्रशांत तमांग के निधन से म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. दार्जिलिंग से सांसद और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजू बिस्टा ने उनके निधन पर गहरा दुख जताया. उन्होंने कहा कि इतनी कम उम्र में एक नेक और प्रतिभाशाली कलाकार का जाना पूरे हिंदी और नेपाली संगीत जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. उनके शब्दों में यह नुकसान खासकर नेपाली और गोरखाली समाज के लिए बेहद दर्दनाक है.

इंडियन आइडल से मिली पहचान

प्रशांत तमांग का जन्म 4 जनवरी 1983 को दार्जिलिंग पश्चिम बंगाल में हुआ था. उन्होंने साल 2007 में इंडियन आइडल 3 जीतकर देशभर में पहचान बनाई. उनकी सादगी भरी आवाज और जमीन से जुड़ा स्वभाव लोगों को खूब पसंद आया. इंडियन आइडल की जीत के बाद वह लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा बन गए थे.