Indian Idol 16: फैंस का इंतजार खत्म! इस तारीख से दस्तक देगा 'इंडियन आइडल' का नया सीजन, जानें कब और कहां देखें

टेलीविजन की दुनिया में संगीत प्रेमियों का सबसे पसंदीदा रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' एक बार फिर धमाकेदार वापसी करने जा रहा है. 'इंडियन आइडल 16' का नया सीजन 18 अक्टूबर 2025 से सॉनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होगा. यह खबर सुनते ही फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रह गया है. शो का थीम 'यादों की प्लेलिस्ट' है, जो पुरानी यादों से भरी गीतों की दुनिया में ले जाएगा.

social media
Antima Pal

Indian Idol 16: टेलीविजन की दुनिया में संगीत प्रेमियों का सबसे पसंदीदा रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' एक बार फिर धमाकेदार वापसी करने जा रहा है. 'इंडियन आइडल 16' का नया सीजन 18 अक्टूबर 2025 से सॉनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रसारित होगा. यह खबर सुनते ही फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रह गया है. शो का थीम 'यादों की प्लेलिस्ट' है, जो पुरानी यादों से भरी गीतों की दुनिया में ले जाएगा. अगर आप मिस्ड एपिसोड्स देखना चाहें, तो सॉनी लिव ऐप पर स्ट्रीमिंग उपलब्ध रहेगी. हर शनिवार और रविवार रात 8 बजे से यह शो एयर होगा, जो आपके वीकेंड को और मजेदार बना देगा.

'इंडियन आइडल' की शुरुआत 2004 में हुई थी और तब से यह शो देशभर के उभरते गायकों के लिए सपनों का द्वार बन गया है. अब तक 15 सीजन्स हो चुके हैं, जिनमें से कई सितारे जैसे पवनदीप राजन, सलमान अली और अरुणिता कंजिलाल ने जन्म लिया. सीजन 15 ने 2024 में दर्शकों को खूब एंटरटेन किया, लेकिन अब सीजन 16 और भी बड़ा धमाल मचाने को तैयार है. प्रोड्यूसर्स ने प्रॉमो रिलीज कर फैंस को झलक दी है, जिसमें जजेस की जोड़ी नजर आ रही है. यह शो न सिर्फ गायकी की जंग है, बल्कि इमोशंस, ड्रामा और सरप्राइजेस से भरा होता है.

श्रेया घोषाल, विशाल ददलानी और बादशाह बनेंगे जज

अब बात करें जजेस की, तो इस सीजन में पुरानी वाली धांसू जोड़ी लौट रही है- श्रेया घोषाल, विशाल ददलानी और बादशाह. श्रेया घोषाल, जिन्हें 'सुरों की मलिका' कहा जाता है, सीजन 7, 14 और 15 में जज रह चुकी हैं. उनकी मधुर आवाज और सटीक फीडबैक हर कंटेस्टेंट को प्रेरित करते हैं. एक इंटरव्यू में श्रेया ने बताया कि मेकर्स ने उन्हें और बाकी जजेस को निर्देश दिया है कि हर परफॉर्मेंस की तारीफ करें, ताकि कंटेस्टेंट्स का हौसला बना रहे.

विशाल ददलानी, म्यूजिक कंपोजर और सिंगर, अपनी स्ट्रिक्ट लेकिन फनी स्टाइल के लिए मशहूर हैं. वे सीजन 11 से लगातार जज बने हुए हैं और कंटेस्टेंट्स को रॉकस्टार बनाने में माहिर हैं. उनकी एनर्जी शो को हाई वोल्टेज बनाती है. वहीं रैपर बादशाह की एंट्री सीजन 15 से हुई थी, जो कुमार सानू की जगह ले चुके हैं. बादशाह का मॉडर्न टच, हिप-हॉप वाइब और युवा अपील शो को फ्रेश लुक देती है. तीनों जजेस की केमिस्ट्री कमाल की है- श्रेया की क्लासिकल टच, विशाल की रॉक एनर्जी और बादशाह का डेसि बीट्स. होस्ट की बात करें, तो अभी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है, लेकिन पिछले सीजन की तरह आदित्य नारायण या हुसैन कुवाजरवाला की वापसी संभव है.