बांग्लादेश में हिंदूओं की बर्बरता से हत्या पर भड़की मशहूर हस्तियां, गाजा पर आंसू बहाने वालों को लताड़ा

बांग्लादेश में एक हिंदू युवक की भीड़ द्वारा हत्या के बाद भारतीय फिल्म जगत के कई सितारों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. सेलेब्रिटीज ने इसे अमानवीय कृत्य बताया और अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा पर चुप्पी को पाखंड करार दिया.

India Daily
Babli Rautela

नई दिल्ली: बांग्लादेश में हुई एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे दक्षिण एशिया को झकझोर दिया है. ढाका से करीब 100 किलोमीटर दूर मैमनसिंह इलाके में 30 साल के हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की भीड़ द्वारा पीट पीटकर हत्या कर दी गई. वह एक गारमेंट फैक्ट्री में काम करता था. वायरल वीडियो में देखा गया कि युवक को निर्वस्त्र कर पेड़ से बांधा गया और बाद में आग लगा दी गई. इस घटना के बाद बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं.

इस अमानवीय घटना पर भारत के कई जाने माने सेलेब्रिटीज खुलकर सामने आए. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए न सिर्फ गुस्सा जताया बल्कि सवाल भी उठाया कि ऐसी घटनाओं पर वैश्विक स्तर पर उतनी रिएक्शन क्यों नहीं होती जितनी अन्य देशों के मामलों में होती है.

जान्हवी कपूर का तीखा बयान

एक्ट्रेस जान्हवी कपूर ने इंस्टाग्राम पर लंबी पोस्ट साझा कर इसे पाखंड बताया. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में जो हो रहा है वह बर्बरता और नरसंहार से कम नहीं है. उन्होंने लोगों से अपील की कि अगर इस तरह की सार्वजनिक लिंचिंग देखकर भी गुस्सा नहीं आता तो यह समाज के लिए खतरनाक संकेत है. उनका कहना था कि हम दूर देशों की घटनाओं पर भावुक हो जाते हैं लेकिन अपने आसपास हो रही हिंसा पर चुप रहते हैं.

Bangladesh lynching Hindu - India Daily Instagram

जान्हवी कपूर ने यह भी कहा कि किसी भी रूप में सांप्रदायिक भेदभाव और उग्रवाद की निंदा होनी चाहिए. उन्होंने जोर दिया कि चाहे हम पीड़ित हों या अपराधी मानवता से ऊपर कुछ भी नहीं होना चाहिए. उनका मानना है कि लोगों को जागरूक होकर निर्दोष जिंदगियों के लिए आवाज उठानी चाहिए.

काजल अग्रवाल का समर्थन

दक्षिण और हिंदी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने भी इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर बांग्लादेश के हिंदुओं के समर्थन में पोस्ट साझा किया. इस पोस्ट के जरिए उन्होंने वहां डर के माहौल में जी रहे अल्पसंख्यकों के साथ एकजुटता दिखाई.

Bangladesh lynching Hindu - India Daily Instagram

जया प्रदा हुईं भावुक

एक्ट्रेस और पूर्व सांसद जया प्रदा ने वीडियो संदेश के जरिए अपना दर्द जाहिर किया. उन्होंने कहा कि जिस बेरहमी से दीपू चंद्र दास की हत्या की गई वह दिल दहला देने वाली है. उन्होंने इसे सामान्य हिंसा नहीं बल्कि मॉब लिंचिंग और हिंदू धर्म पर सीधा हमला बताया. जया प्रदा ने सवाल उठाया कि आखिर कब तक लोग चुप रहेंगे और धर्मनिरपेक्षता के नाम पर इस तरह की घटनाओं को नजरअंदाज किया जाएगा.

इस घटना के बाद बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने इसे एक अलग थलग मामला बताया है. नोबेल पुरस्कार विजेता मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली सरकार का कहना है कि इसे बढ़ा चढ़ाकर पेश किया जा रहा है. हालांकि पुलिस ने अब तक इस मामले में बारह लोगों को गिरफ्तार किया है.