menu-icon
India Daily

क्रिसमस पर चमकी धुरंधर की किस्मत, तीसरे हफ्ते में रणवीर सिंह की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल

रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर तीसरे हफ्ते में भी बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से टिकी हुई है. क्रिसमस की छुट्टी पर फिल्म ने भारत में शानदार कमाई की और अब यह ऐतिहासिक आंकड़े की ओर तेजी से बढ़ रही है.

babli
Edited By: Babli Rautela
क्रिसमस पर चमकी धुरंधर की किस्मत, तीसरे हफ्ते में रणवीर सिंह की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल
Courtesy: Social Media

मुंबई: रणवीर सिंह की एक्शन एंटरटेनर धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर रुकने का नाम नहीं ले रही है. रिलीज के तीन हफ्ते पूरे करने के बाद भी फिल्म की कमाई में कोई बड़ी गिरावट देखने को नहीं मिल रही है. 25 दिसंबर यानी 21वें दिन फिल्म ने क्रिसमस की छुट्टी का पूरा फायदा उठाया और एक बार फिर मजबूत कलेक्शन दर्ज किया.

ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक धुरंधर ने 21वें दिन भारत में करीब 26 करोड़ रुपये नेट की कमाई की. इसके साथ ही फिल्म का कुल घरेलू कलेक्शन सभी भाषाओं में बढ़कर 633 करोड़ 50 लाख रुपये तक पहुंच गया है. तीसरे हफ्ते में किसी भी फिल्म के लिए यह आंकड़ा बेहद खास माना जाता है.

धुरंधर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

गुरुवार को फिल्म ने हिंदी वर्जन में करीब 46 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी दर्ज की. यह आंकड़ा इस बात का संकेत है कि दर्शकों की दिलचस्पी अब भी बनी हुई है. खासकर शाम और रात के शो में सिनेमाघरों में अच्छी भीड़ देखने को मिली. मेट्रो शहरों के साथ साथ मास सेंटर्स में भी फिल्म को मजबूत रिस्पॉन्स मिला.

क्रिसमस की छुट्टी ने धुरंधर की कमाई को और रफ्तार दी. परिवार और युवाओं की बड़ी संख्या सिनेमाघरों तक पहुंची. छुट्टी के दिन फिल्म के कई शो हाउसफुल रहे. इससे यह साफ हो गया कि रिलीज के तीन हफ्ते बाद भी फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में सफल हो रही है.

चौथे वीकेंड में भी बरकरार पकड़

धुरंधर अब अपने चौथे वीकेंड में एंट्री कर चुकी है. आमतौर पर इस दौर में फिल्मों की कमाई में भारी गिरावट आती है लेकिन धुरंधर के मामले में ऐसा नहीं हुआ. लगातार स्थिर कलेक्शन यह साबित करता है कि फिल्म लॉन्ग रन की ओर बढ़ रही है और वर्ड ऑफ माउथ इसका सबसे बड़ा सहारा बन गया है.

21वें दिन धुरंधर देशभर में करीब 4753 स्क्रीन्स पर दिखाई गई. यह संख्या पिछले दिन के मुकाबले कुछ कम रही. इसकी वजह नई फिल्मों की रिलीज रही. करण जौहर के प्रोडक्शन की फिल्म तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी को बड़ी संख्या में स्क्रीन्स मिलीं. इसके बावजूद धुरंधर की ऑक्यूपेंसी पर खास असर नहीं पड़ा.