Bihar Assembly Elections 2025

India Most Expensive Film: ब्रह्मास्त्र या आदिपुरुष नहीं...ये है भारत में बनाई गई सबसे महंगी फिल्म, जिसे बनाने में मेकर्स ने बहाया अंधाधुंध पैसा

भारतीय सिनेमा के इतिहास में अब तक की सबसे महंगी फिल्म का रिकॉर्ड बनने जा रहा है और यह कोई और नहीं बल्कि नितेश तिवारी की 'रामायण' है. इस फिल्म का बजट 100 मिलियन डॉलर यानी लगभग 835 करोड़ रुपये है, जो इसे भारतीय सिनेमा की अब तक की सबसे बड़ा प्रोजेक्ट बनाता है. यह मोटी रकम कई हॉलीवुड स्टूडियो फिल्मों के बजट के बराबर है.

Imran Khan claims
social media

India Most Expensive Film: भारतीय सिनेमा के इतिहास में अब तक की सबसे महंगी फिल्म का रिकॉर्ड बनने जा रहा है और यह कोई और नहीं बल्कि नितेश तिवारी की 'रामायण' है. इस फिल्म का बजट 100 मिलियन डॉलर यानी लगभग 835 करोड़ रुपये है, जो इसे भारतीय सिनेमा की अब तक की सबसे बड़ा प्रोजेक्ट बनाता है. यह मोटी रकम कई हॉलीवुड स्टूडियो फिल्मों के बजट के बराबर है. 'रामायण' दो भागों में रिलीज होगी और इसके पहले भाग की शूटिंग हाल ही में पूरी हुई है. अब यह फिल्म पोस्ट-प्रोडक्शन के चरण में प्रवेश कर चुकी है.

भारत में बनाई गई सबसे महंगी फिल्म है 'रामायण'

'रामायण' में रणबीर कपूर भगवान राम, साई पल्लवी सीता और यश रावण की भूमिका में नजर आएंगे. सनी देओल और रवि दुबे जैसे सितारे भी इस महाकाव्य का हिस्सा हैं. 2024 की एक बॉलीवुड हंगामा रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म के विजुअल इफेक्ट्स का काम एक ऑस्कर विजेता टीम द्वारा किया जा रहा है, जो इसे तकनीकी रूप से और भी शानदार बनाएगा. फिल्म का पहला भाग दीवाली 2026 में सिनेमाघरों में दस्तक देगा और दूसरा भाग इसके बाद रिलीज होगा.

835 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट के साथ बनी फिल्म

नितेश तिवारी ने इस प्रोजेक्ट को एक वैश्विक सिनेमाई अनुभव बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी है. 835 करोड़ रुपये के भारी-भरकम बजट के साथ, यह फिल्म न केवल कहानी और अभिनय के मामले में, बल्कि प्रोडक्शन और विजुअल्स के मामले में भी बेंचमार्क स्थापित करने की तैयारी में है. यह बजट 'कल्कि 2898 AD', 'RRR', 'ब्रह्मास्त्र' और 'आदिपुरुष' जैसी फिल्मों को भी पीछे छोड़ देता है.

दीवाली 2026 में रिलीज होगी 'रामायण'

सोशल मीडिया पर प्रशंसक इस फिल्म को लेकर एक्साइटेड हैं और इसकी भव्यता की चर्चा जोरों पर है. 'रामायण' भारतीय संस्कृति की गौरवशाली कहानी को आधुनिक तकनीक के साथ पेश करने का एक अनूठा प्रयास है. दर्शकों को इस बात का बेसब्री से इंतजार है कि यह फिल्म कैसे भारतीय सिनेमा को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी. दीवाली 2026 अब और भी रोमांचक होने वाली है.

India Daily