11 साल बाद इमरान खान की वापसी, जानें कैसे एक मैसेज ने बदल दी पूरी कहानी
करीब 11 साल के लंबे ब्रेक के बाद बॉलीवुड एक्टर इमरान खान फिल्मों में वापसी कर रहे हैं. यह वापसी वीर दास की फिल्म हैप्पी पटेल खतरनाक जासूस में एक खास कैमियो के जरिए हो रही है, जिसकी शुरुआत एक साधारण टेक्स्ट मैसेज से हुई.
मुंबई: बॉलीवुड के चहेते एक्टर इमरान खान एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर लौटने जा रहे हैं. करीब 11 साल तक फिल्मों से दूरी बनाने के बाद उनकी यह वापसी फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है. इस बार इमरान किसी बड़ी भूमिका में नहीं बल्कि एक खास कैमियो में नजर आएंगे, जो चर्चा का बड़ा कारण बन गया है.
इस वापसी के पीछे की कहानी भी उतनी ही दिलचस्प है. एक्टर और कॉमेडियन वीर दास ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर इस पूरे मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि इमरान खान ने खुद उन्हें एक संदेश भेजा था, जिसमें उन्होंने पूछा था कि क्या उनकी बन रही फिल्म में किसी कैमियो की गुंजाइश है.
वीर दास संग बातचीत ने लिया नया मोड़
वीर दास ने उस बातचीत का स्क्रीनशॉट भी साझा किया. बातचीत में इमरान ने फिल्म के बारे में अच्छी बातें सुनने की बात कही और मजाकिया अंदाज में कैमियो करने की इच्छा जताई. वीर दास इस प्रस्ताव से काफी उत्साहित दिखे और तुरंत हामी भर दी. इसी साधारण बातचीत ने इमरान की फिल्मों में वापसी का रास्ता खोल दिया.
जैसे ही यह जानकारी सामने आई, इमरान खान के चाहने वालों में खुशी की लहर दौड़ गई. सोशल मीडिया पर लोग उनकी वापसी को लेकर उत्साह जता रहे हैं. लंबे समय बाद उन्हें फिर से पर्दे पर देखने की उम्मीद ने फैंस की उत्सुकता और बढ़ा दी है.
फिल्म का नाम और कहानी
इमरान खान जिस फिल्म से वापसी कर रहे हैं उसका नाम है हैप्पी पटेल खतरनाक जासूस. यह एक हल्की फुल्की हास्य और रोमांच से भरपूर कहानी है. फिल्म में वीर दास मुख्य भूमिका निभा रहे हैं और उन्होंने ही इसका निर्देशन भी किया है. कहानी एक ऐसे व्यक्ति के इर्द गिर्द घूमती है जो गलती से एक खतरनाक मिशन में फंस जाता है.
यह फिल्म हंसी और रहस्य का अनोखा मिश्रण पेश करने का दावा करती है. कहानी में कई ऐसे मोड़ होंगे जो दर्शकों को चौंका सकते हैं. इमरान खान का कैमियो इस फिल्म में एक सरप्राइज एलिमेंट की तरह रखा गया है, जिसे लेकर मेकर्स ने काफी गोपनीयता बनाए रखी है.