नई दिल्ली: ‘रुस्तम’ और ‘मैं तेरा हीरो’ जैसी हिट बॉलीवुड फिल्में देने वाली एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज लंबे समय से सुर्खियों में बनी हुई हैं. एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी ने सभी का ध्यान खींचा है. हालांकि, इलियाना ने अभी तक बच्चे के पिता के नाम का खुलासा नहीं किया है, लेकिन बच्चे का चेहरा जरूर रिवील कर दिया है. जी हां, इलियाना मां बन चुकी हैं और एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के जरिए ये खुशखबरी खुद फैंस को बताई है. इलियाना ने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनका प्यारा-सा बच्चा सुकून की नींद लेता नजर आ रहा है. एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी जर्नी की हर अपडेट भी फैंस संग शेयर की है, ऐसे में बच्चे का चेहरा रिवील करना बनता है. एक्ट्रेस ने ऐसा किया भी और साथ ही बच्चे का नाम भी बताया.
यह भी पढ़ें- Chandramukhi 2 का पहला पोस्टर जारी, ग्रीन साड़ी और घुंघराले बालों में कंगना रनौत को देखकर थम जाएंगीं सांसें
इलियाना का पोस्ट
इलियाना डिक्रूज ने मंगलवार, 1 अगस्त 2023 को एक बेटे को जन्म दिया है. वहीं, डिलीवरी के 4 दिन बाद यानी 5 अगस्त को एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट कर दुनिया को अपने नन्हें मेहमान की एक झलक दिखाई. इस तस्वीर के साथ ही न्यू मॉम ने एक प्यारा-सा नोट भी शेयर किया है.
बेटे का नाम
इलियाना डिक्रूज ने अपने बच्चे की तस्वीर कर नाम का खुलासा भी किया है. एक्ट्रेस ने अपने बच्चे का नाम Koa Phoenix Dolan रखा है. एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'कोई भी शब्द ये बयां नहीं कर सकता कि हम अपने बेटे को इस दुनिया में लाकर कितने खुश हैं. दिल भर आया.' एक्ट्रेस के इस पोस्ट के बाद सेलेब्स से लेकर आम जनता तक, सभी ने बधाईयां देनी शुरू कर दीं.
लोगों के कॉमेंट्स
इलियाना के इस पोस्ट पर अथिया शेट्टी, डब्बू रतनानी, करणवीर शर्मा, हुमा कुरैशी, नरगिस फाकरी, सोफी चौधरी, आस्था शर्मा समेत कई सेलेब्स के कॉमेंट मौजूद हैं. बता दें कि एक्ट्रेस ने 18 अप्रैल को अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी. हालांकि, एक्टर ने अभी तक पिता के नाम का खुलासा नहीं किया है.