Ikkis Collection Day 1: साल के पहले दिन चमकी अमिताभ बच्चन के नाती की किस्मत, बॉक्स ऑफिस पर कमाए इतने करोड़
श्रीराम राघवन की फिल्म इक्कीस ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है. अगस्त्य नंदा और धर्मेंद्र स्टारर इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन करीब 7 करोड़ रुपये की कमाई की है. यह फिल्म 1971 के युद्ध में शहीद हुए अरुण खेत्रपाल की सच्ची कहानी पर आधारित है.
मुंबई: नए साल के पहले ही दिन सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म इक्कीस ने बॉक्स ऑफिस पर ठिक ठाक शुरुआत की है. श्रीराम राघवन की डायरेक्टेड फिल्म 1 जनवरी 2026 को रिलीज हुई और इसी के साथ यह साल की पहली हिंदी फिल्म बन गई. लंबे समय से इस फिल्म का इंतजार किया जा रहा था, जिसका असर ओपनिंग डे कलेक्शन में साफ नजर आया.
बॉक्स ऑफिस ट्रैकिंग वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक, इक्कीस ने अपने पहले दिन करीब 7 करोड़ रुपये की कमाई की है. यह आंकड़ा इसलिए भी अहम माना जा रहा है क्योंकि 1 जनवरी को आंशिक छुट्टी थी. ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि शुक्रवार को कलेक्शन में हल्की गिरावट आ सकती है, लेकिन असली परीक्षा शनिवार और रविवार को होगी.
इक्कीस के पहले दिन का कलेक्शन
फिल्म कारोबार से जुड़े जानकारों के अनुसार, अगर इक्कीस को पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ का फायदा मिला, तो वीकेंड पर इसकी कमाई में अच्छा उछाल देखने को मिल सकता है. शनिवार और रविवार को फिल्म के कलेक्शन पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं. एक्सटेंडेड वीकेंड फिल्म के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है.
रिपोर्ट्स के अनुसार, इक्कीस लगभग 60 करोड़ रुपये के बजट में तैयार की गई है. ऐसे में फिल्म को हिट की ओर बढ़ने के लिए पहले हफ्ते में मजबूत कलेक्शन करना जरूरी है. ट्रेड एनालिस्ट्स का कहना है कि अगर फिल्म पहले वीकेंड में अच्छी रफ्तार पकड़ लेती है, तो आने वाले दिनों में यह बजट रिकवरी की दिशा में आगे बढ़ सकती है.
इक्कीस का रिव्यू
इक्कीस को क्रिटिक्स से भी अच्छे रिव्यू मिले हैं. कई समीक्षकों ने फिल्म की कहानी, निर्देशन और इमोशनल अपील की तारीफ की है. एक रिव्यू में इसे देखने लायक फिल्म बताया गया है, जो एक युवा सैनिक के साहस और बलिदान को ईमानदारी से पर्दे पर उतारती है. खास तौर पर फिल्म की सिनेमैटोग्राफी और युद्ध के दृश्य सराहे जा रहे हैं.
इक्कीस में लीड रोल निभा रहे हैं अगस्त्य नंदा. यह फिल्म उनके करियर के लिए बेहद अहम मानी जा रही है. अरुण खेत्रपाल जैसे बहादुर सैनिक का किरदार निभाना किसी भी युवा अभिनेता के लिए चुनौतीपूर्ण होता है, और दर्शकों के रिएक्शन से साफ है कि अगस्त्य ने इस रोल को गंभीरता से निभाया है.