IIFA 2025: आईफा अवार्ड में बजा ‘लापता लेडीज’ का डंका, फिल्म ने अपने नाम किए 10 अवॉर्ड, आलिया, कैटरीना को पछाड़ 'फूल' निकली आगे

इस साल जयपुर में IIFA अवार्ड्स में फिल्म 'लापता लेडीज' का खूब जलवा देखने को मिला. इस फिल्म ने अपने नाम 10 अवार्ड किए. शनिवार (8 मार्च) को ओटीटी सिनेमा और सीरीज के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को पहचानने के साथ समारोह की शुरुआत हुई.

social media
Antima Pal

IIFA 2025: इस साल जयपुर में IIFA अवार्ड्स में फिल्म 'लापता लेडीज' का खूब जलवा देखने को मिला. इस फिल्म ने अपने नाम 10 अवार्ड किए. शनिवार (8 मार्च) को ओटीटी सिनेमा और सीरीज के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को पहचानने के साथ समारोह की शुरुआत हुई. कल रात सर्वश्रेष्ठ फिल्म पुरस्कार दिए गए. किरण राव की सोशल ड्रामा लापता लेडीज दस ट्रॉफियों के साथ रात की सबसे बड़ी विजेता बनकर उभरी.

आईफा अवार्ड में बजा ‘लापता लेडीज’ का डंका

फिल्म ने बेस्ट परफॉर्मेंस इन ए लीडिंग रोल (फीमेल), बेस्ट पिक्चर, बेस्ट परफॉर्मेंस इन ए सपोर्टिंग रोल (मेल), बेस्ट डायरेक्शन सहित कई पुरस्कार जीते. इसके अलावा कार्तिक आर्यन ने भूल भुलैया 3 के लिए बेस्ट परफॉर्मेंस इन ए लीडिंग रोल (मेल) की ट्रॉफी उठाई. राघव जुयाल को किल के लिए बेस्ट परफॉर्मेंस इन ए नेगेटिव रोल का पुरस्कार दिया गया.

नितांशी ने आलिया भट्ट (जिगरा), कैटरीना कैफ (मेरी क्रिसमस), यामी गौतम (आर्टिकल 370) और श्रद्धा कपूर (स्त्री 2) को पछाड़कर अपना पहला बड़ा अभिनय पुरस्कार जीता. उन्होंने कहा कि "मुझे उम्मीद थी कि लापता लेडीज़ बड़ी जीत हासिल करेगी, लेकिन मुझे नहीं लगा कि मैं खुद जीत पाऊंगी. अन्य नामांकित व्यक्ति अविश्वसनीय थे, और मैं उन सभी की बहुत बड़ी प्रशंसक हूं. मुझे जो प्यार मिला है, उससे मैं वास्तव में अभिभूत हूं."