Somy Ali: 'मुझे पोस्ट हटाने के लिए कहा जाएगा..' फिर सलमान खान पर बरसी सोमी अली, एक्ट्रेस ने भाईजान के लिए क्रिप्टिक पोस्ट शेयर कर लिखी ये बात

Somy Ali: इस लिस्ट में सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली का नाम भी शामिल हैं. सोमी अली सलमान पर कई गंभीर आरोप लगा चुकी हैं. अब इस बीच एक्ट्रेस का एक पोस्ट और वायरल हो रहा हैं जिसमें वह अभिनेता पर बरसती दिख रही हैं. तो चलिए जानते हैं कि सोमी अली ने क्या लिखा-

Imran Khan claims

नई दिल्ली: सलमान खान का जब भी जिक्र होता हैं तो उनकी शादी और लव लाइफ को लेकर भी काफी चर्चे किए जाते हैं, भाईजान ने भले ही अभी शादी नहीं की लेकिन फिर भी एक्टर का दिल कई लड़कियों के लिए धड़का है. अभिनेता ने कई एक्ट्रेस और मॉडल को डेट किया है जिसकी आज तक बाते चलती हैं. ऐश्वर्या राय हो या फिर कैटरीना कैफ हर किसी के बारे में जगजाहिर हैं. हालांकि, सलमान खान की उनकी एक्स से आज भी बनती हैं लेकिन कुछ हैं जिन्होंने सलमान खान पर आरोपों की लरिया लगा रखी हैं इस लिस्ट में सलमान खान की एक्स गर्लफ्रेंड सोमी अली का नाम भी शामिल हैं. सोमी अली सलमान पर कई गंभीर आरोप लगा चुकी हैं. अब इस बीच एक्ट्रेस का एक पोस्ट और वायरल हो रहा हैं जिसमें वह अभिनेता पर बरसती दिख रही हैं. तो चलिए जानते हैं कि सोमी अली ने क्या लिखा-

साथ ही इससे पहले कि आप एक दयनीय इंसान को ट्रोल करें और मेरी तरफ अपने शब्दों के बाण चलाएं, उससे पहले मैं आपको बता दूं कि मैं उन्हें नहीं पढ़ती हूं और मेरे पास इसके लिए समय भी नहीं है. आपको मेरा जीवन जीने का शौक नहीं था. आप उन बंद दरवाजों के पीछे नहीं थे और आपके पास मेरे जीवन, मेरी घटनाओं और जो कुछ भी मैंने सहा, उसे जानने का दावा करने का साहस है. मैंने जो अनुभव किया, चाहे वह अच्छा हो या बुरा, आप यह नहीं जानते. आप केवल अटकलें लगा रहे हैं और एक ऐसे इंसान के प्रति क्रूर हो रहे हैं जिसने आपके साथ कुछ नहीं किया है. कृपया इस पर कुछ विचार करें, न केवल मेरे लिए, बल्कि ऑनलाइन धमकाए जाने वाले कई अन्य व्यक्तियों के लिए भी. कृपया इसे ख़त्म करें. इसे रोकना होगा. इस पोस्ट के साथ सोमी ने हैशटैग नें सलमान खान, जिया खान और सुभाषघाई का नाम भी यूज किया हैं.

India Daily