‘दीपिका पादुकोण के साथ भी तो...’, 'इंडियाज गॉट लेटेंट' विवाद पर कैसा था अपूर्वा मुखीजा के माता-पिता का रिएक्शन?
India's Got Latent Controversy: अपूर्वा मुखीजा, जिन्हें ‘द रिबेल किड’ के नाम से जाना जाता है, फरवरी 2025 में यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के एक एपिसोड के बाद विवादों में फंस गई थीं. यह हंगामा रणवीर के एक कंटेस्टेंट से माता-पिता की निजी जिंदगी से जुड़े एक आपत्तिजनक सवाल के कारण शुरू हुआ, जिसने सोशल मीडिया पर एक जंग शुरू कर दी.

India's Got Latent Controversy: कंटेंट क्रिएटर और एक्ट्रेस अपूर्वा मुखीजा, जिन्हें ‘द रिबेल किड’ के नाम से जाना जाता है, फरवरी 2025 में यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के एक एपिसोड के बाद विवादों में फंस गई थीं. यह हंगामा रणवीर के एक कंटेस्टेंट से माता-पिता की निजी जिंदगी से जुड़े एक आपत्तिजनक सवाल के कारण शुरू हुआ, जिसने सोशल मीडिया पर एक जंग शुरू कर दी. इस घटना के बाद अपूर्वा और शो से जुड़े दूसरे लोगों के खिलाफ कई राज्यों में एफआईआर दर्ज की गईं. महीनों बाद, अपूर्वा ने इस विवाद पर अपने माता-पिता का रिएक्शन और इसके उनके जीवन पर प्रभाव को खुलकर साझा किया है.
डायरेक्टर फराह खान के हालिया यूट्यूब वीडियो में अपूर्वा ने बताया कि इस विवाद ने उनके माता-पिता को तनाव में डाल दिया, लेकिन उन्होंने कभी उनसे सीधे कुछ नहीं कहा. अपूर्वा ने साझा किया, 'वे कहते थे, ‘कोई बात नहीं, ऐसा होता रहता है. हम देखते हैं कि दीपिका पादुकोण के साथ भी ऐसा हो रहा है. अब तू भी तो...’ उनके माता-पिता ने दीपिका पादुकोण की फिल्मों जैसे 'पठान' और 'पद्मावत' से जुड़े विवादों का हवाला देते हुए उन्हें ढांढस बंधाया, यह दर्शाते हुए कि बड़े सितारों को भी ऐसी परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है.
अपूर्वा की शुरुआती प्रतिक्रिया: ‘लगा, ये मजाक है’
जब फराह ने अपूर्वा से पूछा कि 'इंडियाज गॉट लेटेंट' को लेकर शिकायतों और प्रतिक्रियाओं पर उनका पहले रिएक्शन क्या था, तो 23 साल की अपूर्वा ने कहा, 'मुझे तो लगा मजाक हो रहा है, ऐसा हो ही नहीं सकता. एक दिन तो मैं परेशान थी, कि ये सब लोग पागल हो गए हैं. झूठ बोल रहे हैं. फिर उसके बाद मैं बहुत रोई.' विवाद की गंभीरता को समझने में उन्हें समय लगा, लेकिन इसने उनकी मानसिक स्थिति पर गहरा प्रभाव डाला.
अपार्टमेंट मालिक ने किया ब्लैकलिस्ट
विवाद के बाद अपूर्वा को सामाजिक और व्यक्तिगत स्तर पर कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा. उन्होंने खुलासा किया कि उन्हें मुंबई में अपना अपार्टमेंट खाली करने के लिए कहा गया. जब वे नई जगह की तलाश कर रही थीं, तो एक बिल्डिंग मालिक ने उन्हें ‘द रिबेल किड’ के रूप में पहचान लिया और पूरी इमारत से ‘ब्लैकलिस्ट’ कर दिया. इसके अलावा, अपूर्वा ने बताया कि उनकी मां को सोशल मीडिया पर रेप और जान से मारने की धमकियां मिलीं, जिसके बाद उन्हें अपनी मां का अकाउंट प्राइवेट करना पड़ा.
Also Read
- Gopal Khemka Murder: सिर्फ साढ़े तीन लाख में मर्डर! गोपाल खेमका केस में मास्टरमाइंड अशोक शाह गिरफ्तार, खुला बड़ा राज
- Vijay Deverakonda Kingdom Teaser: रिलीज हुआ विजय देवरकोंडा की फिल्म 'किंगडम' का टीजर, रूमर्ड बॉयफ्रेंड के ये अंदाज देखती रह गई रश्मिका
- 'बहुत सारे झगड़े रोके', ट्रंप ने खुद को बताया शांति दूत, दुनिया भर के जंग रोकने का लिया क्रेडिट



