'पागल हो गया है' से 'बड़ा मजा आएगा' तक, जब 'धुंरधर' में रहमान डकैत के किरदार को लेकर बदले अक्षय खन्ना के सुर!
'धुरंधर' में अक्षय खन्ना अपने किरदार रहमान डकैत को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं कि इस किरदार के बारे में जानने के बाद एक्टर का रिएक्शन कैसा था.
मुंबई: बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर अक्षय खन्ना लंबे समय से चुनिंदा रोल करते आए हैं. लेकिन 2025 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'धुरंधर' में उनका रहमान डकैत का किरदार हर किसी की जुबान पर है. रणवीर सिंह स्टारर इस स्पाई थ्रिलर में अक्षय का ठंडा, खतरनाक और करिश्माई विलेन रोल दर्शकों को दीवाना बना रहा है. फिल्म में संजय दत्त, अर्जुन रामपाल और आर माधवन जैसे स्टार्स होने के बावजूद अक्षय ने सबसे ज्यादा तारीफ बटोरी. लेकिन क्या पता था कि ये रोल उन्हें मिलना इतना मुश्किल था.
जब 'धुंरधर' में रहमान डकैत के किरदार को लेकर बदले अक्षय खन्ना के सुर!
फिल्म के कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने हाल ही में खुलासा किया कि अक्षय को इस रोल के लिए मनाना आसान नहीं था. मुकेश ने बताया कि जब उन्होंने डायरेक्टर आदित्य धर को अक्षय का नाम सुझाया, तो आदित्य ने कहा- "तुम पागल हो गए हो क्या?" लेकिन मुकेश को भरोसा था कि अक्षय ही रहमान डकैत के लिए परफेक्ट हैं. फिर मुकेश ने अक्षय को फोन किया.
अक्षय ने पहले तो मुकेश को डांटा. बोले, "पागल हो गया है क्या?" वो मुंबई में ज्यादा रहते भी नहीं थे, इसलिए कहा, "मैं यहां रहता ही नहीं हूं, बताओ कहां आना है." मुकेश ने उन्हें आदित्य के ऑफिस बुलाया. अक्षय खुद गाड़ी ड्राइव करके आए, बिना किसी एंटूरेज के. वहां स्क्रिप्ट सुनाने की मीटिंग सिर्फ एक घंटे की थी, लेकिन चार घंटे चली. अक्षय चुपचाप सुनते रहे, बीच-बीच में सिगरेट पीते रहे. नारेशन खत्म होते ही बोले, "बहुत अच्छी है, बड़ा मजा आएगा यार!"
"लेट्स डू इट, ब्रो!"
फिर भी टीम को दो दिन इंतजार करना पड़ा. आखिरकार अक्षय का फोन आया- "लेट्स डू इट, ब्रो!" और इस तरह रहमान डकैत को सबसे परफेक्ट एक्टर मिल गया. 'धुरंधर' 5 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. ये आदित्य धर की 'उरी' के बाद दूसरी बड़ी हिट है. फिल्म पाकिस्तानी गैंगस्टर की दुनिया पर बेस्ड है, जहां रणवीर सिंह अंडरकवर एजेंट बने हैं. अक्षय का ये रोल 2025 का सबसे यादगार परफॉर्मेंस बन गया.