Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर ‘हाउसफुल 5’ की धुआंधार एंट्री, ‘ठग लाइफ’ की रफ्तार पड़ी धीमी; जानिए कलेक्शन रिपोर्ट
Box Office Collection: अक्षय कुमार की फिल्म 'हाउसफुल 5' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है और 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है, जबकि कमल हासन की 'ठग लाइफ' की कमाई 40.01 करोड़ रुपये पर रुक गई है.

Box Office Collection: अक्षय कुमार की फिल्म 'हाउसफुल 5' ने रिलीज के चार दिन के भीतर ही बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. 6 जून 2025 को रिलीज हुई इस फिल्म ने वीकेंड पर धमाकेदार प्रदर्शन किया और सोमवार को भी अच्छी कमाई की, जिससे इसकी सफलता साफ झलक रही है.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म 'हाउसफुल 5' ने पहले दिन 24 करोड़, दूसरे दिन 31 करोड़, तीसरे दिन 32.5 करोड़ और चौथे दिन 13.50 करोड़ रुपये की कमाई की. इस तरह अब तक फिल्म की कुल कमाई 101 करोड़ हो चुकी है. सोमवार, 9 जून को फिल्म की कुल हिंदी ऑक्यूपेंसी 19.78% रही, जो एक वीकडे के लिहाज से अच्छी मानी जाती है.
स्टारकास्ट से सजा हाउसफुल का पंच
‘हाउसफुल’ फ्रेंचाइजी की यह पांचवीं किस्त है और स्टार पावर से भरपूर है. इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, संजय दत्त, जैकलीन फर्नांडिस, सोनम बाजवा, नाना पाटेकर, नरगिस फाखरी और जैकी श्रॉफ जैसे दमदार कलाकार नजर आ रहे हैं. कॉमेडी, ड्रामा और ग्लैमर का यह कॉम्बो दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है.
कमल हासन की ‘ठग लाइफ’ सोमवार को फिसली
वहीं दूसरी ओर, कमल हासन की 'ठग लाइफ' बॉक्स ऑफिस पर थोड़ी धीमी साबित हुई है. 5 जून 2025 को रिलीज हुई इस एक्शन थ्रिलर को मणिरत्नम ने डायरेक्ट किया है. फिल्म ने अपने पहले सोमवार को सिर्फ 3.25 करोड़ की कमाई की, जिससे इसकी रफ्तार पर ब्रेक लगता नजर आया.
अब तक फिल्म का कुल कलेक्शन 40.15 करोड़ रुपये पहुंच पाया है. कमल हासन की फिल्म 'ठग लाइफ' ने पहले दिन 15.5 करोड़, दूसरे दिन 7.15 करोड़, तीसरे दिन 7.75 करोड़ और चौथे दिन 6.5 करोड़ रुपये की कमाई की. फिल्म में त्रिशा कृष्णन, ऐश्वर्या लक्ष्मी और सिलंबरसन टीआर मुख्य भूमिकाओं में हैं.
थिएटर में जमे हैं ये फिल्में
फिलहाल थिएटरों में कई और फिल्में भी अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं. राजकुमार राव की रोमांटिक कॉमेडी 'भूल चुक माफ' अब तक 69.60 करोड़ रुपये कमा चुकी है. वहीं, हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज की एक्शन थ्रिलर 'मिशन इम्पॉसिबल 8' ने भारत में 21वें दिन तक कुल 94.90 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है.