कितने अमीर हैं नवजोत सिंह सिद्धू, नेटवर्थ जानकर लगेगा झटका


Antima Pal
2025/06/09 19:37:37 IST

21 जून से शुरू होगा कपिल शर्मा शो

    यह शो 21 जून 2025 से नेटफ्लिक्स पर शुरू होगा.

Credit: Social Media

हाल ही में सामने आया प्रोमो

    प्रोमो में उनकी शायरी और अर्चना पूरन सिंह के साथ मजेदार नोकझोंक ने फैंस का उत्साह बढ़ा दिया है.

Credit: Social Media

इतनी है नेटवर्थ

    उनकी नेटवर्थ की बात करें तो, 2022 के हलफनामे के अनुसार, उनकी और उनकी पत्नी की कुल संपत्ति 44.63 करोड़ रुपये थी.

Credit: Social Media

जानकर लगेगा झटका

    कुछ स्रोतों ने 2022 में इसे 49.84 करोड़ रुपये ($6 मिलियन) और 2025 में 45.37 करोड़ रुपये के आसपास बताया है.

Credit: Social Media

यहां से होती है इनकम

    उनकी आय क्रिकेट, टीवी शो (प्रति एपिसोड 8-10 लाख रुपये), राजनीति, ब्रांड एंडोर्समेंट, और यूट्यूब चैनल से आती है.

Credit: Social Media

आखिरी बार साल 2016 में आए थे नजर

    कपिल शर्मा शो में नवजोत आखिर बार 2016 में जज के तौर पर भी नजर आए थे.

Credit: Social Media

छह शोरूम के मालिक हैं सिद्धू

    नवजोत की संपत्ति की बात की जाए तो पटियाला में छह शोरूम हैं.

Credit: Social Media

आलीशन घर में है आशियाना

    पटियाला में ही 1200 स्कावयर गज में फैला हुआ उनका घर भी है.

Credit: Social Media

अर्चना पूरन सिंह के साथ लगाएंगे ठहाके

    सिद्धू नेटफ्लिक्स सीरीज में अर्चना पूरन सिंह के साथ दिखाई देंगे.

Credit: Social Media
More Stories