Housefull 5 Box Office Collection Day 6: बॉक्स ऑफिस पर लगातार नोट छाप रही फिल्म 'हाउसफुल 5', जानें छठे दिन का कलेक्शन
'हाउसफुल 5' ने 4 दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया, जो फ्रैंचाइज़ी की सबसे तेज उपलब्धि है. लेकिन बुधवार की कमाई से साफ है कि फिल्म को दूसरे वीकेंड में जोरदार उछाल की जरूरत है. कमल हासन की 'ठग लाइफ' से टक्कर के बावजूद यह फिल्म आगे निकल गई है.

Housefull 5 Box Office Collection Day 6: अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्म 'हाउसफुल 5' ने रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की. 6 जून 2025 को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले वीकेंड में धमाल मचाया और सोमवार-मंगलवार को भी अच्छी कमाई की. हालांकि छठे दिन यानी बुधवार को फिल्म की कमाई में गिरावट देखी गई और इसने 8 करोड़ रुपये कमाए. इसके साथ 6 दिनों में फिल्म का कुल कलेक्शन 119.75 करोड़ रुपये हो गया है. अब सवाल यह है कि क्या यह फिल्म दूसरे वीकेंड में उछाल लेगी और हिट का तमगा हासिल कर पाएगी? आइए जानते हैं.
बॉक्स ऑफिस पर परफॉर्मेंस
'हाउसफुल 5' ने पहले दिन 24 करोड़ रुपये की कमाई के साथ धमाकेदार शुरुआत की. शनिवार को 31 करोड़ और रविवार को 32.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन रहा. सोमवार को 13 करोड़ और मंगलवार को 11.25 करोड़ रुपये की कमाई हुई. लेकिन बुधवार को फिल्म 8 करोड़ रुपये पर सिमट गई, जो एकल अंक में पहुंचने का संकेत है. 225 से 240 करोड़ रुपये के बजट वाली यह फिल्म बॉलीवुड की सबसे महंगी कॉमेडी फिल्म है. इसे हिट होने के लिए 240 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करना होगा.
फिल्म की खासियतें
तरुण मनसुखानी के निर्देशन में बनी 'हाउसफुल 5' में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, जैकलीन फर्नांडिस, नरगिस फाखरी, सोनम बाजवा, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर और जॉनी लीवर जैसे स्टार्स हैं. फिल्म की कहानी एक क्रूज शिप पर मर्डर मिस्ट्री के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें दो अलग-अलग अंत (हाउसफुल 5A और 5B) दर्शकों को रोमांचित करते हैं. अक्षय की कॉमिक टाइमिंग और सितारों की जोड़ी ने दर्शकों का ध्यान खींचा है.
क्या होगी फिल्म की किस्मत?
'हाउसफुल 5' ने 4 दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया, जो फ्रैंचाइज़ी की सबसे तेज उपलब्धि है. लेकिन बुधवार की कमाई से साफ है कि फिल्म को दूसरे वीकेंड में जोरदार उछाल की जरूरत है. कमल हासन की 'ठग लाइफ' से टक्कर के बावजूद यह फिल्म आगे निकल गई है. अगर यह रफ्तार बनी रही, तो फिल्म पहले हफ्ते में 125 करोड़ रुपये तक पहुंच सकती है. फैंस को उम्मीद है कि अक्षय की यह फिल्म उनकी पिछली कुछ असफल फिल्मों के बाद बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाल मचाएगी.
Also Read
- Avika Gor Boyfriend: अविका गौर से उम्र में कितने बड़े हैं मिलिंद चंदवानी? 5 साल डेटिंग करने के बाद एक्ट्रेस ने की सगाई
- Snow White On OTT: ओटीटी पर रिलीज होगी स्नो व्हाइट, जानें कब और कहां देख पाएंगे गैल गैडोट की फिल्म
- 2 शादी 6 बच्चे... दूसरी पत्नी हेमा मालिनी से कितने बड़े हैं धर्मेंद्र? यहां जानें एक्टर के बारे में सबकुछ