Housefull 5 Box Office Collection Day 5: भर-भरकर बॉक्स ऑफिस पर नोट छाप रही अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 5', जानें पांच दिनों की कमाई
तरुण मनसुखानी के निर्देशन में बनी 'हाउसफुल 5' में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, जैकलीन फर्नांडिस, नरगिस फाखरी और सौंदर्या शर्मा जैसे सितारे हैं. इसके अलावा नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, जॉनी लीवर और संजय दत्त जैसे दिग्गज कलाकारों की मौजूदगी ने फिल्म को और आकर्षक बनाया है.

Housefull 5 Box Office Collection Day 5: अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 5' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. पांचवें दिन भी फिल्म ने शानदार परफॉर्म करते हुए दर्शकों का दिल जीता और कमाई के मामले में सलमान खान की 'सिकंदर' को भी पछाड़ दिया. सैकनिल्क की शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार 'हाउसफुल 5' ने पहले मंगलवार को 10.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. इसके साथ ही फिल्म की पांच दिनों की कुल कमाई 111.25 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है. यह आंकड़ा इस कॉमेडी फिल्म की लोकप्रियता को साफ दर्शाता है.
भर-भरकर बॉक्स ऑफिस पर नोट छाप रही अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 5'
तरुण मनसुखानी के निर्देशन में बनी 'हाउसफुल 5' में अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, जैकलीन फर्नांडिस, नरगिस फाखरी और सौंदर्या शर्मा जैसे सितारे हैं. इसके अलावा नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, जॉनी लीवर और संजय दत्त जैसे दिग्गज कलाकारों की मौजूदगी ने फिल्म को और आकर्षक बनाया है. यह फिल्म एक क्रूज शिप पर सेट मर्डर मिस्ट्री है, जिसमें तीन लोग 'जॉली' के नाम से दावा करते हैं. फिल्म के दो अलग-अलग क्लाइमेक्स हाउसफुल 5A और 5B ने दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ाया है.
पांच दिनों में फिल्म ने वसूला अपने बजट का लगभग 50%
पहले दिन 24 करोड़, दूसरे दिन 31 करोड़, तीसरे दिन 32.5 करोड़ और चौथे दिन 13 करोड़ की कमाई के बाद पांचवें दिन भी फिल्म ने बेहतरीन परफॉर्म किया है. मंगलवार को हिंदी शोज में 20.66% ऑक्यूपेंसी रही, जिसमें रात के शो में 30.14% दर्शक उमड़े. 225 करोड़ के भारी-भरकम बजट के बावजूद, फिल्म ने केवल पांच दिनों में अपने बजट का लगभग 50% वसूल कर लिया है.
अक्षय कुमार के करियर में फिल्म ने फूंकी नई जान
'हाउसफुल 5' ने न केवल दर्शकों का मनोरंजन किया, बल्कि अक्षय कुमार के करियर में भी नई जान फूंकी है. उनकी पिछली फिल्मों 'केसरी चैप्टर 2' और 'स्काई फोर्स' की तुलना में यह फिल्म बेहतर परफॉर्म कर रही है. हालांकि मिक्स्ड रिव्यूज के बावजूद यह फिल्म फैमिली ऑडियंस और कॉमेडी प्रेमियों को सिनेमाघरों तक खींच रही है. आने वाले दिनों में फिल्म की कमाई और मजबूत होने की उम्मीद है, खासकर अगर यह वीकेंड पर अच्छा परफॉर्म करती है. 'हाउसफुल 5' का यह धमाकेदार परफॉर्म बॉलीवुड के लिए एक पॉजिटिव संदेश है.
Also Read
- 57 साल की उम्र में पिता बनने वाले हैं अरबाज खान, शूरा खान की प्रेग्नेंसी खबरों पर तोड़ी चुप्पी
- ‘वह धोखेबाज था...' जब किडनैप की धमकी देने वाले का हुआ था पर्दाफाश, एक्ट्रेस नेे पुराने दिनों को किया याद
- Triggered Insaan Wedding: फेमस यूट्यूबर ने गर्लफ्रेंड संग लिए फेरे, शादी की तस्वीरें देख आपका भी पिघल जाएगा दिल



