IPL 2026

हिना खान को होने लगा कीमोथेरेपी का साइड इफेक्ट, खाने में हो रही तकलीफ, फैंस की बढ़ी टेंशन

इन दिनों हिना खान ब्रेस्ट कैंसर जैसी गंभीर बीमार से जूझ रही हैं ऐसे में एक बार फिर उनके फैंस के लिए डराने वाली खबर सामने आ रही है. दरअसल हिना ने खुद शेयर कर कहा है कि उनको अब म्यूकोसाइटिस बीमारी भी हो गई है जिसमें डाइजेस्टिव और रिप्रोडक्टिव ट्रैक्ट दोनों डैमेज हो सकता है. इसकी वजह से हिना खाना नहीं खा पा रही हैं.

Google
India Daily Live

स्टार प्लस की टीवी सीरियल शो ये रिश्ता क्या कहलाता है कि मुख्य किरदार रही हिना खान ने अक्षरा बनकर लोगों का खूब दिल जीता है. हिना खान का अंदाज दर्शकों को खूब पसंद आ आता है लेकिन इन दिनों एक्ट्रेस ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही है, जिसका इलाज भी उन्होंने महीने पहले शुरू कर दिया था. दरअसल हिना खान पिछले कुछ महीनों से ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं.

इसका खुलासा खुद हिना खान ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर किया है. यहां हिना खान ने बताया कि इस बीमारी के कारण उन्हें खाने-पीने में परेशानी हो रही है. इतना ही नहीं जल्दी ठीक होने के लिए हिना लोगों से घरेलू इलाज की सलाह भी लेती है.

ब्रेस्ट कैंसर में इस बीमारी से भी जूझ रही हिना

हाल ही में हिना खान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की, जिसमें उन्होंने लिखा, 'कीमोथेरेपी का और साइड इफेक्ट म्यूकोसाइटिस बीमारी है, जिसका मैं डॉक्टर से सलाह लेकर इलाज करवा रही हूं लेकिन अगर आप में से कोई भी इस चीज से गुजरता है और इसके इलाज के लिए कोई तरीका जानता है तो कृपया बताएं. बहुत मुश्किल होती है.जब आप खाना भी नहीं खा पाते हैं. इससे मुझे बहुत मदद मिलेगी'.

क्या होता है म्यूकोसाइटिस बीमारी?

बता दें कि म्यूकोसाइटिस बीमारी एक तरह की मेडिकल कंडीशन होती है, जिसमें इंसान की म्यूकस मेम्ब्रेन डैमेज हो जाती है. ये इंसान के मुंह और गले में होती है. डाइजेस्टिव और रिप्रोडक्टिव ट्रैक्ट इसमें डैमेज हो सकता है. हिना को भी ये हो गई है, वो काफी परेशान हैं. हिना के इस पोस्ट पर फैंस ने हिना के जल्दी ठीक होने की कामना की. वहीं उनकी मां ने ऑनस्क्रीन मां लता सबरवाल ने कमेंट में लिखा, 'मेरी प्रार्थना तुम्हारे साथ हैं'.

हिना खान के लिए दुआ कर रही टीवी इंडस्ट्री

बता दें कि हिना खान के कैंसर की खबर सुनकर टीवी इंडस्ट्री हिल गई है. कैंसर के कारण हिना को अपने बाल कटवाने पड़े. जिससे हिना खान को बेहद प्यार था. वहीं हिना इस मुश्किल दौर में भी खुद की केयर बहुत अच्छे से कर रही हैं, साथ ही ब्रेस्ट कैंसर से जुड़ी हर समस्या पर वो वीडियो बना कर लोगों को अवेयर कर रही हैं. वे अपने हेल्थ का पूरा अपडेट फैंस के साथ साझा कर रही हैं. पूरी टीवी इंडस्ट्री उनके ठीक होने की दुआ कर रहे हैं.