Budget 2026

Sanam Teri Kasam: हर्षवर्धन राणे-मावरा होकेन की फिल्म 'सनम तेरी कसम' का जलवा बरकरार, 'तुम्बाड' को पीछे छोड़ रचा ये इतिहास

हर्षवर्धन राणे, मावरा होकेन की सनम तेरी कसम तुम्बाड को पछाड़कर भारत में दोबारा रिलीज होने वाली सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. राधिका राव और विनय सप्रू द्वारा निर्देशित 'सनम तेरी कसम' अब भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली री-रिलीज फिल्म है.

social media
Antima Pal

Sanam Teri Kasam: हर्षवर्द्धन राणे और पाकिस्तानी अभिनेत्री मावरा होकेन अभिनीत रोमांटिक फिल्म 'सनम तेरी कसम' 2016 में रिलीज होने पर फ्लॉप फिल्म थी, जिसने अपने शुरुआती रिलीज के दौरान केवल 9 करोड़ रुपये की कमाई की थी. राधिका राव और विनय सप्रू द्वारा निर्देशित यह फिल्म नौ साल बाद इसी महीने 7 फरवरी को सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज हुई थी.

'सनम तेरी कसम' का जलवा बरकरार

तब से सनम तेरी कसम को दर्शकों से भारी प्यार और प्रशंसा मिल रही है और इसके दोबारा रिलीज होने पर कई शहरों में सिनेमाघरों में भीड़ देखने को मिल रही है. हर्षवर्धन और मावरा-स्टारर ने अब अपनी दोबारा रिलीज में 33 करोड़ रुपये कमाए हैं और तुम्बाड को हराकर भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली री-रिलीज फिल्म बन गई है.

हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन के अलावा, सनम तेरी कसम में मनीष चौधरी, मुरली शर्मा, सुदेश बेरी, श्रद्धा दास, विजय राज, रुशाद राणा और अनुराग सिन्हा जैसे अन्य लोगों ने भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाईं. बॉक्स ऑफिस पर छावा तूफान के बावजूद यह फिल्म सिनेमाघरों में दर्शकों को आकर्षित कर रही है.