हार्दिक पाड्या के बाद पैपराजी पर भड़कीं उनकी गर्लफ्रेंड माहिका, वीडियो में देखें नया बवाल

हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा हाल ही में एक वायरल गलत एंगल वीडियो विवाद के बाद मीडिया से दूरी बनाती नजर आईं. एक और वायरल वीडियो में पैपराजी से बचते हुए उनकी नाराजगी साफ दिखी.

Instagram
Babli Rautela

सुपरमॉडल माहिका शर्मा, जो क्रिकेटर हार्दिक पांड्या की गर्लफ्रेंड हैं, हाल ही में एक विवादित वायरल वीडियो के चलते चर्चा में थीं. कुछ दिनों पहले पैपराजी ने उन्हें बांद्रा के एक रेस्टोरेंट की सीढ़ियों से उतरते समय गलत एंगल से कैप्चर किया था. यह वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हुआ और मामले ने तूल पकड़ लिया. अब उसी विवाद के कुछ दिनों बाद माहिका पहली बार सार्वजनिक रूप से दिखाई दीं, लेकिन इस बार उनका रवैया काफी अलग था.

माहिका मुंबई में एक स्टार स्टडेड इवेंट में नजर आईं, जहां आर्यन खान, अथिया शेट्टी, केएल राहुल, सारा तेंदुलकर और कई अन्य बड़े नाम मौजूद थे. पैपर्स ने जैसे ही उन्हें देखा उन्हें नमस्ते किया, लेकिन माहिका ने किसी तरह का कोई रिएक्शन नहीं दिया.

पैपराजी से नाराज दिखीं माहिका शर्मा

जैसे ही पैपराजी दिखाई दिए माहिका ने अपना सिर नीचे रखा और रेड कार्पेट पर पोज देने से साफ इंकार कर दिया. वह सीधा अंदर चली गईं और बाहर आने पर भी कैमरों से दूरी बनाए रखी. उनके इस व्यवहार से साफ था कि वह हाल ही का विवाद भुला नहीं पाई हैं.

जिस वीडियो की वजह से यह विवाद शुरू हुआ, उसमें पैपराजी ने माहिका को ऐसी पोजिशन से शूट किया था जो उन्हें असहज और अपमानजनक लग सकता था. वीडियो वायरल होने के बाद माहिका ने भले ही कोई बयान नहीं दिया, लेकिन अब उनकी चुप्पी और पैप्स से दूरी ने बता दिया कि वह इससे बेहद नाराज हैं.

वायरल वीडियो पर हार्दिक पांड्या का रिएक्शन

इस मामले पर हार्दिक पांड्या ने सोशल मीडिया पर एक लंबा और कड़ा बयान जारी किया था. उन्होंने साफ कहा कि पब्लिक फिगर होने का मतलब यह नहीं कि किसी की प्राइवेसी या सम्मान से समझौता किया जाए. हार्दिक ने लिखा कि माहिका को जिस गलत एंगल से शूट किया गया था, वह किसी भी महिला के साथ नहीं होना चाहिए. उन्होंने मीडिया से अपील की कि वे संवेदनशीलता और सम्मान बनाए रखें. उन्होंने कहा कि हर चीज कैप्चर करने की जरूरत नहीं होती और हर एंगल से देखने का मतलब सिर्फ सनसनी पैदा करना नहीं होना चाहिए.