मुंबई: रणवीर सिंह की स्पाई थ्रिलर धुरंधर बॉक्स ऑफिस पर लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है. पहले वीकेंड में दमदार शुरुआत करने वाली यह फिल्म वीकडेज़ में भी अपनी पकड़ बनाए रखे हुए है. सात दिन पूरे होने तक फिल्म 200 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है, जो बॉलीवुड के हाल के समय के लिए एक बेहद अच्छा हिंट है. सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक धुरंधर ने गुरुवार को करीब 27 करोड़ रुपये कमाए, जिसके बाद फिल्म की कुल कमाई 207.25 करोड़ रुपये पहुंच गई.
सात दिनों में इतने बड़े आंकड़े तक पहुंचना बताता है कि फिल्म को वर्ड ऑफ माउथ का शानदार फायदा मिल रहा है. अब सभी की नजरें इसके दूसरे वीकेंड पर टिकी हैं, जहां इसकी कमाई और तेजी पकड़ सकती है.
फिल्म की कमाई का रफ्तार देखकर ट्रेड एनालिस्ट का मानना है कि धुरंधर जल्द ही 300 करोड़ का आंकड़ा छू सकती है. क्रिसमस तक कोई बड़ी हिंदी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है, इसलिए धुरंधर के पास बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ बनाए रखने का सुनहरा मौका है. अगर यह रफ्तार जारी रही, तो फिल्म का 400 करोड़ क्लब में जाना भी संभव माना जा रहा है.
यह साल बॉक्स ऑफिस के लिहाज से बॉलीवुड के लिए बहुत अच्छा नहीं रहा था. कई बड़ी फिल्में उम्मीदों पर खरी नहीं उतरीं. ऐसे में धुरंधर का इस तरह का शानदार प्रदर्शन इंडस्ट्री के लिए राहत लेकर आया है. इस हफ्ते रिलीज हुई किस किस को प्यार करूं 2 को भी धुरंधर की लहर की वजह से धीमी ओपनिंग मिलने की उम्मीद है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक धुरंधर दो पार्ट में बनी है और दोनों पार्ट का कुल बजट लगभग 280 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. पहला पार्ट अकेले ही बजट का एक बड़ा हिस्सा कवर करता नजर आ रहा है. इसके लगातार बढ़ते कलेक्शन ने धुरंधर पार्ट 2 के लिए दर्शकों की उत्सुकता और भी बढ़ा दी है.
खबरों के अनुसार धुरंधर पार्ट 2 ईद 2026 पर रिलीज होगी. यह फिल्म यश की टॉक्सिक से क्लैश करेगी. दो बड़े सितारों के बीच यह टक्कर पहले से ही चर्चा में है. धुरंधर में रणवीर सिंह के साथ संजय दत्त, अक्षय खन्ना, आर माधवन, अर्जुन रामपाल और सारा अर्जुन जैसे दमदार कलाकार नजर आते हैं. स्टेलर कास्ट के साथ फिल्म की सिनेमैटिक स्केल और कहानी ने दर्शकों को बांधे रखा है.