menu-icon
India Daily

'गुस्ताख इश्क' एक्ट्रेस फातिमा सना शेख को जब शूटिंग के दौरान पड़ा था दौरा, विजय वर्मा ने बताया एक्ट्रेस से जुड़ा वाक्या

हाल ही में विजय वर्मा ने खुलासा किया कि शूटिंग के दौरान उनकी को-स्टार और एक्ट्रेस फातिमा सना शेख को दौरा पड़ा था, जिसे देखकर वह काफी घबरा गए थे.

auth-image
Edited By: Antima Pal
Gustakh Ishq
Courtesy: x

विजय वर्मा और फातिमा सना शेख इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'गुस्ताख इश्क' की तैयारी में जुटे हैं, जो फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ​​के निर्देशन में बनी पहली फिल्म है. सिनेमाघरों में रिलीज से पहले विजय ने याद किया कि जब शूटिंग के दौरान फातिमा को दौरा पड़ा, तो वे 'बेबस और लाचार' महसूस कर रहे थे. मिर्गी एक ऐसी न्यूरोलॉजिकल बीमारी है जिसमें बार-बार दौरे पड़ते हैं.

फातिमा सना शेख को जब शूटिंग के दौरान पड़ा था दौरा

विजय ने बताया, 'शूटिंग शुरू होने से पहले ही फातिमा ने मुझे और कुछ क्रू मेंबर्स को बता दिया था कि उन्हें कभी-कभी दौरा पड़ जाता है. उन्होंने हमें गाइडलाइंस भी दी थीं – अगर ऐसा हो तो क्या करना है, कैसे हैंडल करना है. मैंने पहले तो सोचा था कि शायद मजाक कर रही है या डराने की कोशिश कर रही है. लेकिन एक रात पैक-अप के समय मैं बाहर बैठा किताब पढ़ रहा था. अचानक एक अजीब सी आवाज आई और देखा तो फातिमा को दौरा पड़ चुका था.'

एक्टर ने आगे कहा कि उस पल वो घबरा गए, लेकिन फातिमा ने जो पहले बताया था, वही याद आया. टीम ने तुरंत फातिमा की बताई गाइडलाइंस फॉलो कीं और उन्हें सुरक्षित रखा. थोड़ी देर बाद फातिमा ठीक हो गईं और शूटिंग फिर शुरू हो गई. विजय ने फातिमा की हिम्मत की तारीफ करते हुए कहा, 'वो इतनी प्रोफेशनल हैं कि बीमारी के बावजूद एक भी दिन शूट मिस नहीं किया. हम सब उनके लिए बहुत इमोशनल हो गए थे.'

दरअसल फातिमा सना शेख लंबे समय से एपिलेप्सी (मिर्गी) से जूझ रही हैं. उन्होंने पहले भी कई इंटरव्यू में खुलकर इस बारे में बात की है और बताया है कि कैसे वो इस बीमारी को कंट्रोल में रखती हैं. इस बार सेट पर हुआ ये हादसा भी फैंस के लिए चौंकाने वाला था, लेकिन फातिमा की प्रोफेशनलिज्म और टीम का सपोर्ट देखकर हर कोई उनकी हौसला अफजाई कर रहा है. फिल्म का नाम अभी तक सीक्रेट है, लेकिन विजय-फातिमा की जोड़ी को देखने के लिए फैंस बेताब हैं.