Guru Randhawa Song: 'छोटी स्कर्ट में छात्रा का टीचर संग रोमांस', गुरु रंधावा के गाने 'अजूल' पर हुआ बवाल तो सिंगर ने किया ये काम
गुरु रंधावा की नई म्यूजिक वीडियो 'अजूल' को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. इस गाने ने जहां एक तरफ पॉपुलैरिटी हासिल की, वहीं इसकी थीम और गाने के कई सीन ने कई लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है, लेकिन गलत कारणों से. वीडियो में एक टीचर और स्कूली छात्रा के बीच रोमांटिक रिश्ते को दिखाया गया है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर पंजाबी सिंगर की तीखी आलोचना हो रही है.
Guru Randhawa New Song: गुरु रंधावा की नई म्यूजिक वीडियो 'अजूल' को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. इस गाने ने जहां एक तरफ पॉपुलैरिटी हासिल की, वहीं इसकी थीम और गाने के कई सीन ने कई लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है, लेकिन गलत कारणों से. वीडियो में एक टीचर और स्कूली छात्रा के बीच रोमांटिक रिश्ते को दिखाया गया है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर पंजाबी सिंगर की तीखी आलोचना हो रही है. लोग इसे अनुचित और संवेदनशील मुद्दों को हल्के में लेने वाला मान रहे हैं.
'अजूल' में गुरु रंधावा एक फोटोग्राफी टीचर की भूमिका में हैं, जो एक स्कूल में ग्रुप फोटो लेने आता है. वीडियो में एक छात्रा, जिसे अंशिका पांडे ने निभाया है, स्कूल यूनिफॉर्म में नजर आती है और बाद में वह आकर्षक डांस मूव्स के साथ कैजुअल कपड़ों में दिखती है. गुरु का किरदार उसकी हरकतों को तारीफ भरी नजरों से देखता है, जिसे कई लोगों ने आपत्तिजनक बताया है.
दूसरी ओर गुरु ने इस गाने को 'जेन जेड' अपील के साथ पुराने स्कूल का मिश्रण बताया था. उन्होंने इसे एक मजेदार अनुभव कहा, जिसमें नई प्रतिभा अंशिका पांडे के साथ काम किया गया. हालांकि वीडियो में शराब की बोतलों से तुलना और स्कूल सेटिंग ने इसे विवादास्पद बना दिया. यह गाना यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है, लेकिन इसकी थीम पर सवाल उठ रहे हैं.