Bigg Boss 19

Gauahar Khan Welcomes Baby Boy: दूसरी बार मां बनीं 'बिग बॉस' विनर गौहर खान, एक्ट्रेस ने दिया बेटे को जन्म

मशहूर अभिनेत्री गौहर खान और उनके पति जैद दरबार के घर एक बार फिर खुशियों ने दस्तक दी है. इस कपल ने हाल ही में अपने दूसरे बेटे का स्वागत किया है. गौहर और जैद ने सोशल मीडिया पर एक प्यारी सी पोस्ट के जरिए इस गुड न्यूज को अपने फैंस के साथ शेयर किया है.

social media
Antima Pal

Gauahar Khan Welcomes Baby Boy: बॉलीवुड और टेलीविजन की मशहूर अभिनेत्री गौहर खान और उनके पति जैद दरबार के घर एक बार फिर खुशियों ने दस्तक दी है. इस कपल ने हाल ही में अपने दूसरे बेटे का स्वागत किया है. गौहर और जैद ने सोशल मीडिया पर एक प्यारी सी पोस्ट के जरिए इस गुड न्यूज को अपने फैंस के साथ शेयर किया है. यह कपल पहले से ही एक बेटे, जेहान के माता-पिता हैं, जिसका जन्म मई 2023 में हुआ था. अब उनके परिवार में एक और नन्हा मेहमान शामिल हो गया है.

गौहर खान ने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की अनाउसमेंट कुछ महीने पहले इंस्टाग्राम पर एक मजेदार और प्यारे डांस वीडियो के साथ की थी. इस वीडियो में गौहर और जैद ने जेसी जे के गाने 'प्राइस टैग' पर थिरकते हुए अपनी खुशी जाहिर की थी. वीडियो के अंत में गौहर ने अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट किया था, जिसे देखकर फैंस बेहद खुश हो गए थे. गौहर ने कैप्शन में लिखा था, 'बिस्मिल्लाह! आपकी दुआओं और प्यार की जरूरत है। #GazaBaby2.' इस पोस्ट पर फैंस और इंडस्ट्री के दोस्तों ने जमकर प्यार लुटाया था.

गौहर और जैद की शादी 25 दिसंबर 2020 को एक खूबसूरत निकाह समारोह में हुई थी. दोनों की मुलाकात लॉकडाउन के दौरान हुई थी, जिसके बाद उनकी दोस्ती प्यार में बदली. गौहर, जो बिग बॉस 7 की विनर रह चुकी हैं और जैद, जो एक मशहूर कोरियोग्राफर और सोशल मीडिया पर्सनैलिटी हैं, अपनी केमिस्ट्री से फैंस का दिल जीतते रहे हैं. दूसरे बेटे के जन्म की खबर ने उनके फैंस में खुशी की लहर दौड़ा दी है. सोशल मीडिया पर फैंस लगातार बधाई संदेश भेज रहे हैं. गौहर ने हमेशा अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को बेहतरीन तरीके से बैलेंस किया है.