Filmfare Award Video: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की बतौर होस्ट फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2025 में वापसी ने एक बार फिर दर्शकों को भावुक कर दिया है. शनिवार रात अहमदाबाद में आयोजित 70वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में जहां लापता लेडीज ने 13 पुरस्कार जीतकर इतिहास रचा, वहीं शाहरुख और काजोल की ऑन-स्टेज केमिस्ट्री ने शो की पूरी चमक चुरा ली.
जब एक्ट्रेस काजोल पुरस्कार देने के लिए मंच पर पहुंचीं, तभी अचानक दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे का प्रसिद्ध गीत 'तुझे देखा तो ये जाना सनम' गूंज उठा. गाने के साथ ही मंच पर सूरजमुखी फूलों और डांसर्स की एंट्री हुई और उसी पल, शाहरुख खान ने भव्य अंदाज़ में प्रवेश किया. इसके बाद उन्होंने गाने पर डांस किया और आखिर में घुटनों के बल बैठकर काजोल को गुलाब का फूल दिया. बिलकुल वैसा ही, जैसा उन्होंने 1995 की डीडीएलजे में किया था. दर्शकों ने तालियों और सीटी की गड़गड़ाहट से इस पल का स्वागत किया.
फिल्मफेयर का मंच तब और भी रंगीन हो उठा जब शाहरुख और काजोल ने अपनी दूसरी सुपरहिट फिल्म कुछ कुछ होता है के गाने 'ये लड़की है दीवानी' पर डांस किया. कार्यक्रम के सह-होस्ट और डायरेक्टर करण जौहर ने भी मंच पर दोनों का उत्साह बढ़ाया. करीब तीन दशक बाद दोनों को इस अंदाज में एक साथ देखकर दर्शकों की भावनाएं उमड़ पड़ीं. सोशल मीडिया पर इस क्लिप को लाखों बार शेयर किया गया और फैंस ने इसे 'बॉलीवुड नॉस्टेल्जिया का सबसे खूबसूरत पल' कहा.
SRK and Kajol dancing to their iconic song
byu/Diedalonglongtimeago inBollyBlindsNGossip
जैसे ही सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया, फैंस तुरंत कमेंट सेक्शन में कूद पड़े. एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, 'हट जाओ बेली कॉनराड, ओजी यहां हैं!' दूसरे ने कमेंट करते हुए लिखा, 'एक प्यारा शाहरुख-काजोल वाला पल? इस अर्थव्यवस्था में??' तीसरे ने कहा, 'उफ, ये पुरानी यादें और इन दोनों से मिलने वाली खुशी इसलिए मैं बॉलीवुड से कभी आगे नहीं बढ़ पाऊंगा.' एक और फैन ने कमेंट किया, ‘The Summer I Turned Pretty’.
शाहरुख और काजोल की जोड़ी बॉलीवुड इतिहास की सबसे सफल ऑन-स्क्रीन जोड़ियों में से एक मानी जाती है. उनकी पहली फिल्म 1993 की 'बाजीगर' थी, जिसके बाद उन्होंने करण अर्जुन, डीडीएलजे, कुछ कुछ होता है, कभी खुशी कभी ग़म और दिलवाले जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में साथ काम किया.