राजस्थान का रणथंभौर बना बॉलीवुड का नया हॉटस्पॉट, वेब सीरीज की शूटिंग के लिए पहुंचे नेहा धूपिया और कुणाल खेमू
Bollywood Celebrities In Ranthambore: रणथंभौर के नाहरगढ़ होटल में फिल्मी सितारों की मौजूदगी से माहौल गुलजार है. वेब सीरीज की शूटिंग जोरों पर है और जल्द ही पूर्ण होने की संभावना है, जिससे स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है.
Bollywood Celebrities In Ranthambore: राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के रणथंभौर क्षेत्र में स्थित होटल नाहरगढ़ इन दिनों बॉलीवुड सितारों की मौजूदगी से सुर्खियों में है. फिल्म अभिनेत्री नेहा धूपिया, अभिनेता कुणाल खेमू और सीआईडी फेम दयानंद शेट्टी (दया) जैसे सितारे इन दिनों नाहरगढ़ होटल में रुके हुए हैं. बताया जा रहा है कि यह सभी कलाकार एक नई वेब सीरीज की शूटिंग के लिए रणथंभौर पहुंचे हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार, यहां की खूबसूरत वादियों और ऐतिहासिक महलों को शूटिंग के लिए खास तौर पर पसंद किया जा रहा है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नाहरगढ़ होटल में इस वेब सीरीज की शूटिंग अंतिम चरण में है और जल्द ही पूरी यूनिट शूटिंग को पूर्ण करेगी. सितारों की मौजूदगी से होटल और आसपास का माहौल काफी जीवंत हो गया है, जिससे पर्यटन गतिविधियों को भी बल मिल रहा है.
रणथंभौर बना शूटिंग के लिए पंसदीदा लोकेशन
रणथंभौर पहले भी कई फिल्मों और वेब सीरीज की शूटिंग का केंद्र रहा है. संजय दत्त और उर्मिला मातोंडकर की फिल्म ‘दौड़’ की शूटिंग भी यहीं हुई थी. उसके बाद से यह इलाका फिल्म निर्देशकों के लिए पसंदीदा बन गया है. यहां की प्राकृतिक सुंदरता, टाइगर रिजर्व और भव्य होटल्स फिल्म निर्माण के लिए परफेक्ट लोकेशन माने जाते हैं.
शादी और इवेंट्स के लिए भी लोकप्रिय
रणथंभौर के होटल्स सिर्फ शूटिंग ही नहीं, बल्कि शादियों और पार्टियों के लिए भी फिल्मी हस्तियों को लुभाते हैं. अभिनेत्री कैटरीना कैफ और अभिनेता विक्की कौशल ने भी यहीं चौथ का बरवाड़ा स्थित होटल सिक्स सेंसस में शादी की थी. उस विवाह समारोह के बाद से ही रणथंभौर बॉलीवुड में एक आकर्षण का केंद्र बन गया है.
बॉलीवुड सितारों ने किया टाइगर सफारी का आनंद
रणथंभौर आने वाले सितारे शूटिंग के साथ-साथ यहां की प्रसिद्ध टाइगर सफारी का भी आनंद लेते हैं. नेहा धूपिया और कुणाल खेमू ने भी शूटिंग के बाद बाघों की दुनिया को करीब से देखा. रणथंभौर की जैव विविधता और जंगल का रोमांच हर कलाकार को अपनी ओर खींच रहा है.
और पढ़ें
- Bhool Chuk Maaf Box Office Collection Day 1 Prediction: पहले दिन 'भूल चूक माफ' फेल हुई या पास? जानें राजकुमार राव की फिल्म का कलेक्शन
- इस मशहूर साउथ एक्टर का हुआ निधन, गंभीर बीमारी ने ली जान, शोक में डूबा सिनेमा!
- दाढ़ी-मूंछ कटवाकर कार्तिक आर्यन ने शुरू की नई फिल्म की शूटिंग, फोटोज शेयर कर एक्टर बोले- 'बहुत बड़ा बोझ उतर गया...'