शाहिद कपूर की 'ओ रोमियो' में गाली देने पर फरीदा जलाल ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- 'मां-बहन की गाली तो नहीं...'

टीजर में फरीदा जी ने प्यार पर बात करते हुए हल्की-सी गाली बोली, जिसने फैंस को चौंका दिया. सोशल मीडिया पर लोग लिख रहे हैं, "फरीदा जलाल जी गाली दे रही हैं, ये तो 2026 का सबसे बड़ा सरप्राइज है!" कुछ ने मजाक किया, "GTA 6 से पहले फरीदा जी की गाली सुन ली!"

x
Antima Pal

मुंबई: विशाल भारद्वाज की अपकमिंग फिल्म 'ओ रोमियो' का टीजर रिलीज होते ही इंटरनेट पर तहलका मच गया. शाहिद कपूर, तृप्ति डिमरी, नाना पाटेकर, विक्रांत मैसी, तमन्ना भाटिया, दिशा पाटनी और अविनाश तिवारी जैसे स्टार्स के साथ फरीदा जलाल का एक छोटा-सा डायलॉग सबसे ज्यादा चर्चा में आया. 

टीजर में फरीदा जी ने प्यार पर बात करते हुए हल्की-सी गाली बोली, जिसने फैंस को चौंका दिया. सोशल मीडिया पर लोग लिख रहे हैं, "फरीदा जलाल जी गाली दे रही हैं, ये तो 2026 का सबसे बड़ा सरप्राइज है!" कुछ ने मजाक किया, "GTA 6 से पहले फरीदा जी की गाली सुन ली!"

अब फरीदा जलाल ने एक इंटरव्यू में इस पर खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि विशाल भारद्वाज उनके फेवरेट डायरेक्टर्स में थे. हीरामंडी में संजय लीला भंसाली के साथ काम करने के बाद अब विशाल के साथ काम करके उनकी एक और ख्वाहिश पूरी हुई. जब विशाल उनके घर आए, तो फरीदा जी ने कहा, "मैंने अपनी विश लिस्ट से एक और नाम टिक कर लिया, क्योंकि मैं हमेशा आपके साथ काम करना चाहती थी."

विशाल ने तुरंत पूछा, "फरीदा जी, सबसे पहले एक बात... आप गाली देंगी न?" फरीदा जी हैरान रह गईं. उन्होंने कहा, "मैं तो इतनी एक्साइटेड थी कि विशाल मेरे सामने बैठे हैं. मैंने कहा- 'नहीं-नहीं, छोड़ दीजिए...'" लेकिन फिर उन्होंने अपनी लिमिट बताई: "गंदी-गंदी गालियां मैं नहीं दूंगी. छोटी-मोटी, मामूली-सी हो तो दे सकती हूं. मेरे हिसाब से ज्यादा गंदी नहीं थी. मां-बहन तो नहीं बोलूंगी." विशाल हंस पड़े और उनकी बात समझ गए.

फरीदा जी ने आगे कहा, "फिल्म में मैंने ये डायलॉग सिर्फ एक बार बोला है, लेकिन देखिए कितना हंगामा मचा है. लोग कह रहे हैं, 'फरीदा जलाल ने ये बोला, हमारी प्यारी दादी/मां ने ये बोला.' बचपन से मुझे देखते आए हैं, मैं ऐसी लाइनों से दूर रही हूं, लेकिन ये कैरेक्टर की डिमांड थी. कैरेक्टर हमेशा गुस्से में रहता है. रोल स्वीकार किया तो पूरा जाना पड़ता है. ओ रोमियो एक रोमांटिक एक्शन थ्रिलर है, जो पोस्ट-इंडिपेंडेंस मुंबई के अंडरवर्ल्ड पर आधारित है.

शाहिद कपूर का रफ, टैटू वाला लुक और गैंगस्टर वाइब फैंस को पसंद आ रहा है. फिल्म में लव, रिवेंज, वायलेंस और ड्रामा का मिश्रण है. यह विशाल और शाहिद की चौथी फिल्म है. प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला हैं और रिलीज 13 फरवरी 2026 को वैलेंटाइन वीक में होनी है. टीजर से फिल्म की इंटेंस और ग्रिट्टी फील साफ झलक रही है. फरीदा जी का ये सरप्राइज रोल उनके करियर में नया कलर लाया है. फैंस अब ट्रेलर और फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.