Farah Khan Vlog: फराह खान ने बाबा रामदेव की कर दी सलमान खान से तुलना, व्लॉग में देखें योग गुरू की 'मस्ती'
मशहूर कोरियोग्राफर फराह खान हाल ही में अपने कुकिंग व्लॉग के लिए हरिद्वार पहुंचीं, जहां उनकी मुलाकात योग गुरु बाबा रामदेव से हुई. इस खास मुलाकात में फराह ने बाबा के साथ खूब मस्ती की और उनकी तुलना बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान से कर डाली. फराह ने मजाक में कहा, 'बाबा, आप तो सलमान खान की तरह हैं. वो 1 बीएचके में रहते हैं और सबके लिए महल बनाते हैं.'
Farah Khan Vlog: फिल्म मेकर और मशहूर कोरियोग्राफर फराह खान हाल ही में अपने कुकिंग व्लॉग के लिए हरिद्वार पहुंचीं, जहां उनकी मुलाकात योग गुरु बाबा रामदेव से हुई. इस खास मुलाकात में फराह ने बाबा के साथ खूब मस्ती की और उनकी तुलना बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान से कर डाली. फराह ने मजाक में कहा, 'बाबा, आप तो सलमान खान की तरह हैं. वो 1 बीएचके में रहते हैं और सबके लिए महल बनाते हैं.' इस बात पर बाबा रामदेव भी हंस पड़े और व्लॉग में उनका हल्का-फुल्का अंदाज देखने को मिला.
फराह का यह व्लॉग न सिर्फ खाने की रेसिपी से भरा था, बल्कि इसमें बाबा रामदेव के साथ उनकी मजेदार बातचीत ने भी खूब सुर्खियां बटोरीं. बाबा ने अपनी सादगी और हास्य से फराह का दिल जीत लिया. उन्होंने अपने आश्रम में फराह को योग और सेहत से जुड़े टिप्स भी दिए. साथ ही बाबा ने अपने खास अंदाज में कुछ देसी रेसिपी शेयर कीं, जो फराह को खूब पसंद आईं.
फराह खान ने बाबा रामदेव की कर दी सलमान खान से तुलना
व्लॉग में फराह ने बाबा के सादगी भरे लाइफस्टाइल की तारीफ की. उन्होंने बताया कि बाबा खुद एक साधारण जिंदगी जीते हैं, लेकिन अपने अनुयायियों के लिए बड़े-बड़े काम करते हैं. फराह ने सलमान खान से तुलना करते हुए कहा कि जिस तरह सलमान अपनी दरियादिली के लिए जाने जाते हैं, वैसे ही बाबा भी दूसरों की भलाई के लिए समर्पित हैं.
यह मुलाकात सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बनी. फैंस को फराह और बाबा की यह जोड़ी खूब पसंद आई. दोनों की केमिस्ट्री और मजेदार बातचीत ने दर्शकों का मनोरंजन किया. फराह के इस व्लॉग ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वह न सिर्फ एक शानदार फिल्म मेकर हैं, बल्कि अपने अनोखे अंदाज से लोगों का दिल जीतने में भी माहिर हैं.
और पढ़ें
- Aneet Padda Throwback Video: अनीत पड्डा की क्यूटनेस पर फिदा हुए फैंस, 'सैयारा' एक्ट्रेस के स्कूल नाटक का पुराना वीडियो वायरल
- Alok Nath Controversy: 'संस्कारी बाबूजी' को सुप्रीम कोर्ट से राहत, हरियाणा मार्केटिंग घोटाले में गिरफ्तारी पर लगाई रोक
- Jolly LLB 3 Advance Booking: 'जॉली एलएलबी 3' से अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जोड़ी सेट करेगी ट्रेंड, कर ली करोड़ों में कमाई