menu-icon
India Daily

दीपिका पादुकोण या प्रियंका चोपड़ा नहीं बॉलीवुड की इस हसीना को फराह खान ने बताया नेचुरल ब्यूटी, जानें कौन है?

हाल ही में फराह खान के रसोइए दिलीप ने उनकी दमकती त्वचा की तारीफ करते हुए उनसे इसका राज पूछा. अपने खास मजाकिया अंदाज में फराह ने जवाब दिया कि यह उनकी प्राकृतिक सुंदरता और अंदरूनी चमक है.

antima
Edited By: Antima Pal
दीपिका पादुकोण या प्रियंका चोपड़ा नहीं बॉलीवुड की इस हसीना को फराह खान ने बताया नेचुरल ब्यूटी, जानें कौन है?
Courtesy: x

मुंबई: फिल्म निर्देशक और कोरियोग्राफर फराह खान ने हाल ही में एक मजेदार तरीके से बॉलीवुड की खूबसूरती पर अपनी राय रखी है. उन्होंने कहा कि ऐश्वर्या राय के अलावा शायद ही कोई अभिनेत्री सचमुच नैचुरली ब्यूटीफुल है. यह बात उन्होंने एक कुकिंग व्लॉग और स्किनकेयर ब्रांड की प्रमोशन के दौरान कही, जिससे सोशल मीडिया पर काफी चर्चा छिड़ गई.

व्लॉग में फैंस को एंटरटेन करती हैं फराह

फराह खान ने अपने कुक दिलीप के साथ एक वीडियो में मजाकिया अंदाज में अपनी ग्लोइंग स्किन का राज बताया. दिलीप ने उनकी चमकती त्वचा की तारीफ की और पूछा कि इसका सीक्रेट क्या है. फराह ने हंसते हुए कहा कि यह उनकी नैचुरल ब्यूटी और इनर ग्लो है. लेकिन बाद में उन्होंने खुलासा किया कि असल में यह ग्लो रेने नाम के स्किनकेयर प्रोडक्ट की वजह से है. 

'ऐश्वर्या राय को छोड़कर शायद ही कोई नैचुरली ब्यूटीफुल'

उन्होंने मजाक में कहा- 'दिलीप को तो लगने दो कि मैं नैचुरली ब्यूटीफुल हूं.' इसके बाद बात आगे बढ़ी और फराह ने बॉलीवुड एक्ट्रेसेस की खूबसूरती पर अपनी राय दी. उन्होंने कहा- 'ऐश्वर्या राय को छोड़कर शायद ही कोई नैचुरली ब्यूटीफुल होगी.' उनका इशारा साफ था कि आजकल कई एक्ट्रेसेस कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट, फिल्टर्स और एन्हांसमेंट्स पर निर्भर रहती हैं, लेकिन ऐश्वर्या की खूबसूरती बिल्कुल नैचुरल है. 

फराह ने इस दौरान दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट, प्रियंका चोपड़ा जैसी पॉपुलर एक्ट्रेसेस का नाम नहीं लिया, लेकिन यह साफ था कि उनकी नजर में ऐश्वर्या अलग हैं. ऐश्वर्या राय को हमेशा से 'वर्ल्ड की मोस्ट ब्यूटीफुल वुमन' कहा जाता रहा है. मिस वर्ल्ड 1994 जीतने के बाद से उनकी खूबसूरती की तारीफें होती आई हैं. उनकी क्लासिक फीचर्स, बड़ी-बड़ी आंखें और नैचुरल ग्लो उन्हें आज भी सबसे अलग बनाते हैं. 50 की उम्र पार करने के बाद भी वे बिना किसी बड़े बदलाव के खूबसूरत दिखती हैं, जो उनकी नैचुरल ब्यूटी का सबूत है. फराह खान का यह बयान एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में चल रही उस बहस को फिर से हवा दे रहा है, जहां नैचुरल ब्यूटी बनाम मेकअप और ट्रीटमेंट्स की चर्चा होती रहती है.