IND Vs NZ

फराह खान से छिपकर कुक दिलीप ने खरीदी करोड़ों की BMW, चलाने के लिए रखा ड्राइवर, देखें कोरियोग्राफर का रिएक्शन

फिल्ममेकर फराह खान के यूट्यूब व्लॉग में उनके कुक दिलीप का मजाकिया अंदाज एक बार फिर वायरल हो गया. जब दिलीप ने फराह की BMW कार से घूमने की बात कही तो फराह का रिएक्शन देखने लायक था.

Social Media
Babli Rautela

मुंबई: बॉलीवुड की मशहूर फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान इन दिनों अपने यूट्यूब व्लॉग्स को लेकर खूब सुर्खियों में हैं. उनके वीडियो का अंदाज बेबाक और मजेदार होता है. इन व्लॉग्स में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला चेहरा उनका कुक दिलीप बन चुका है. दिलीप की सादगी और मासूम ह्यूमर ने दर्शकों को अपना फैन बना लिया है.

लेटेस्ट व्लॉग में फराह खान अपने कुक दिलीप के साथ बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट प्रणित मोरे के मुंबई स्थित घर पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने स्वादिष्ट खाना बनाया और प्रणित के परिवार के साथ हल्की फुल्की बातचीत की. घर का माहौल काफी सहज और मजेदार नजर आया.

BMW को लेकर कैसे शुरू हुई बात

बातचीत के दौरान प्रणित के पिता ने फराह खान से दिलीप को लेकर एक सवाल किया. उन्होंने पूछा कि क्या दिलीप ने कोई बड़ी कार खरीदी है जो एक वीडियो में नजर आई थी. इस पर फराह ने मजाकिया अंदाज में कहा कि दिलीप अब भी टू व्हीलर से ही चलता है. इसके बाद फराह ने खुद दिलीप से पूछा कि क्या उसने वाकई कार खरीदी है.

दिलीप ने बेहद मासूमियत से जवाब दिया कि BMW तो आपकी ही है. यह सुनते ही वहां मौजूद सभी लोग हंस पड़े. माहौल तब और मजेदार हो गया जब प्रणित के पिता ने बताया कि उन्होंने दिलीप को एक बार कार में ड्राइवर के साथ देखा था. फराह यह सुनकर हैरान रह गईं और तुरंत मजाक में कहा कि ड्राइवर भी था और ये दोनों लोनावला घूम रहे थे. फराह का यह रिएक्शन सोशल मीडिया पर लोगों को खूब पसंद आ रहा है.


दिलीप की सादगी बनी उसकी पहचान

दिलीप अब सिर्फ फराह खान के कुक नहीं बल्कि एक इंटरनेट सेंसेशन बन चुके हैं. उनके जवाब और हाव भाव लोगों को हंसने पर मजबूर कर देते हैं. फराह के व्लॉग्स में दिलीप की मौजूदगी वीडियो की जान बन गई है.

इससे पहले फराह खान ने अपने एक व्लॉग में दिलीप की संघर्ष भरी कहानी भी शेयर की थी. दिलीप ने बताया था कि उसने दिल्ली में महज 300 रुपये की नौकरी से काम शुरू किया था. जब वह फराह खान के घर आया तो उसकी शुरुआती सैलरी 20000 रुपये थी. फराह ने यह भी बताया कि अब दिलीप की सैलरी पहले से काफी ज्यादा हो चुकी है.

यूट्यूब से हो रही एक्स्ट्रा कमाई

फराह खान ने खुलासा किया था कि दिलीप को उनके यूट्यूब व्लॉग्स से एक्स्ट्रा पेमेंट भी मिलता है. यानी दिलीप की लोकप्रियता का फायदा उसे सीधे तौर पर मिल रहा है. यही वजह है कि आज दिलीप आत्मविश्वास से भरा नजर आता है.

फराह खान ने दिलीप के साथ एक ट्रैवल व्लॉग सीरीज भी शुरू की थी. इस सीरीज के तहत वह दिलीप को मालदीव लेकर गईं जो उसकी पहली इंटरनेशनल ट्रिप थी. इस ट्रिप के वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए.