Farah Khan Birthday: जब फराह खान के एक इशारे पर नाचे थे 31 सुपरस्टार्स, बॉलीवुड ने देखा सबसे बड़ा डांस चमत्कार
फराह खान ने बॉलीवुड में कोरियोग्राफी को नया मुकाम दिया हैं. उनके बनाए पांच ऐसे गाने हैं, जिनकी कोरियोग्राफी आज भी लोगों को हैरान कर देती है. खास बात यह है कि उन्होंने एक ही गाने में 31 सुपरस्टार्स को अपने इशारों पर नचाया था.
मुंबई: बॉलीवुड में जब भी बेहतरीन कोरियोग्राफी और ग्रैंड डांस नंबर्स की बात होती है, तो फराह खान का नाम सबसे ऊपर आता है. पुरुष प्रधान फिल्म इंडस्ट्री में फराह खान ने न सिर्फ अपनी जगह बनाई बल्कि एक अलग पहचान भी कायम की. उन्होंने कई पीढ़ियों के सुपरस्टार्स को अपने इशारों पर नचाया और डांस को कहानी कहने का जरिया बना दिया.
फराह खान 9 जनवरी 2026 को अपना 60वां जन्मदिन मनाने जा रही हैं. इस खास मौके पर उनके करियर के उन पांच गानों की चर्चा जरूरी हो जाती है, जिनकी कोरियोग्राफी आज भी मिसाल मानी जाती है. इन गानों ने न सिर्फ फिल्मों को हिट बनाया बल्कि डांस का ट्रेंड भी बदल दिया.
पहला नशा से हुई थी ऐतिहासिक शुरुआत
फराह खान का पहला कोरियोग्राफ किया गया गाना साल 1992 में रिलीज हुई फिल्म जो जीता वही सिकंदर का पहला नशा था. इस गाने ने अपनी सादगी और रोमांटिक मूव्स से दर्शकों का दिल जीत लिया. इसी गाने ने फराह खान को इंडस्ट्री में एक मजबूत पहचान दिलाई और साबित कर दिया कि कोरियोग्राफी सिर्फ स्टेप्स नहीं बल्कि फीलिंग होती है.
छैया छैया ने ट्रेन पर रच दिया इतिहास
साल 1998 में आई फिल्म दिल से का गाना छैया छैया फराह खान के करियर का सबसे बड़ा मील का पत्थर माना जाता है. इस गाने को चलती ट्रेन पर फिल्माया गया था, जो किसी भी कोरियोग्राफर के लिए बड़ी चुनौती थी. बावजूद इसके फराह खान ने इसे ऐसा मास्टरपीस बना दिया, जिसे आज भी बॉलीवुड के सबसे बेहतरीन डांस नंबर्स में गिना जाता है. इस गाने के लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट कोरियोग्राफी अवॉर्ड भी मिला.
एक पल का जीना ने बना दिया डांसिंग सुपरस्टार
ऋतिक रोशन की फिल्म कहो ना प्यार है का गाना एक पल का जीना फराह खान की कोरियोग्राफी का जादू दिखाता है. इस गाने ने ऋतिक रोशन को रातोंरात डांसिंग सुपरस्टार बना दिया. गाने का एयर पंप स्टेप आज भी हर शादी और पार्टी में देखा जाता है. यह गाना फराह खान की क्रिएटिव सोच और एनर्जी का बेहतरीन उदाहरण है.
इधर चला मैं उधर चला से मिला नेशनल अवॉर्ड
साल 2003 में आई फिल्म कोई मिल गया के गाने इधर चला मैं उधर चला ने फराह खान को उनका पहला नेशनल फिल्म अवॉर्ड दिलाया. बारिश में फिल्माया गया यह गाना ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा के टैप डांस और मस्ती भरे अंदाज के लिए आज भी याद किया जाता है. इस गाने ने साबित कर दिया कि फराह खान हर जॉनर में कमाल कर सकती हैं.
दीवानगी दीवानगी में नाचे 31 सुपरस्टार्स
साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म ओम शांति ओम फराह खान के करियर की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक है. इस फिल्म के गाने दीवानगी दीवानगी में 31 बॉलीवुड सुपरस्टार्स को एक साथ नचाना किसी चमत्कार से कम नहीं था. इस गाने की कोरियोग्राफी ने इतिहास रच दिया. फिल्म के हर गाने में फराह खान की ग्रैंड सोच और शानदार विजन साफ नजर आता है.
फराह खान ने कोरियोग्राफी को सिर्फ बैकग्राउंड एलिमेंट नहीं रहने दिया. उन्होंने इसे कहानी का अहम हिस्सा बना दिया. यही वजह है कि उनके बनाए गाने सालों बाद भी उतने ही ताजे और लोकप्रिय लगते हैं.