मुंबई: बॉलीवुड के जाने माने एक्टर और फिल्ममेकर फरहान अख्तर आज 9 जनवरी को अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं. एक्ट्रेस और होस्ट शिबानी दांडेकर ने करीब तीन साल तक डेट करने के बाद दोनों ने फरवरी 2022 में शादी की थी. दोनों की शादी इंडस्ट्री में काफी चर्चा में रही थी. फरहान और शिबानी को एक समझदार और मैच्योर कपल माना जाता है, जो अपने रिश्ते को लेकर हमेशा खुलकर बात करते रहे हैं.
रिया चक्रवर्ती के पॉडकास्ट में दोनों ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे. कपल ने बताया कि उन्होंने शादी के तुरंत बाद कपल्स थेरेपी के लिए अपॉइंटमेंट ले ली थी. इस बात को सुनकर फैंस हैरान रह गए, क्योंकि आमतौर पर लोग शादी के शुरुआती दिनों को बेहद खुशहाल मानते हैं.
शिबानी दांडेकर ने बातचीत के दौरान बताया कि उन्होंने सगाई के आसपास ही कपल्स थेरेपी शुरू कर दी थी. उनके मुताबिक, यह किसी एक इंसान का दूसरे को ठीक करने जैसा नहीं था. बल्कि यह एक समझदारी भरा फैसला था, ताकि रिश्ते को मजबूत बनाया जा सके. शिबानी ने कहा कि उन्हें लगा कि यह करना एक स्मार्ट कदम है, जिससे आगे चलकर किसी भी तरह की गलतफहमी से बचा जा सकता है.
शिबानी ने मजाकिया अंदाज में यह भी बताया कि उनकी शादी सोमवार को हुई थी और बुधवार को कपल्स थेरेपी की अपॉइंटमेंट थी. जब वे दोनों डॉक्टर के पास पहुंचे, तो डॉक्टर ने उनसे पूछा कि वे वहां क्यों आए हैं, क्योंकि उनकी शादी को अभी 24 घंटे भी पूरे नहीं हुए थे. यह सुनकर स्टूडियो में मौजूद सभी लोग हंस पड़े.
शिबानी ने कपल्स थेरेपी की तुलना जिम जाने से की. उन्होंने कहा कि जैसे फिट रहने के लिए जिम में लगातार मेहनत करनी पड़ती है, वैसे ही रिश्ते को मजबूत बनाए रखने के लिए उस पर काम करना जरूरी होता है. उन्होंने बताया कि कई बार ऐसा भी होता है जब वे सेशन में जाते हैं और उन्हें लगता है कि उनके पास बात करने के लिए कुछ भी नहीं है. ऐसे दिन भी आते हैं जब एक घंटे से ज्यादा समय लग जाता है.