दो बार शादी, फिर भी ना मिला सच्चा प्यार...माता-पिता दोनों सुपरस्टार, फिर भी FLOP... पहचाना?
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं थी. बचपन के प्यार भरत तख्तानी से दो बार शादी करने के बाद भी उनकी शादी 12 साल में टूट गई.
मुंबई: धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की बड़ी बेटी और बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा देओल आज 2 नवंबर को अपना 44वां जन्मदिन मना रही हैं. कभी बॉलीवुड की चमकती सितारा रह चुकी ईशा अब अपनी टूटी शादी को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने साल 2012 में अपने बचपन के दोस्त भरत तख्तानी से शादी की थी, लेकिन 2024 में यह रिश्ता टूट गया. दोनों ने 12 साल की शादीशुदा जिंदगी के बाद अलग होने का फैसला लिया.
ईशा और भरत की मुलाकात स्कूल के दिनों में हुई थी. दोनों अलग-अलग स्कूलों में पढ़ते थे, लेकिन इंटर-स्कूल कॉम्पीटिशन के दौरान अक्सर एक-दूसरे से मिलते रहते थे. ईशा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने भरत को 13 साल की उम्र में जाना था. वहीं भरत ने भी बताया कि स्कूल टाइम में ही वो ईशा पर दिल हार बैठे थे.
टिशू पेपर पर लिखा नंबर बना मोहब्बत की शुरुआत
भरत तख्तानी ने एक पुराने इंटरव्यू में खुलासा किया था कि एक दिन ईशा ने उन्हेंटिशू पेपर पर अपना फोन नंबर लिखकर दिया था. यही वो पल था जब दोनों की कहानी ने नया मोड़ लिया. स्कूल के बाद कुछ सालों तक दोनों का संपर्क टूट गया, लेकिन किस्मत ने उन्हें फिर मिलाया.
करीब 10 साल बाद कनाडा केनियाग्रा फॉल्स पर दोनों की मुलाकात हुई. इस बार भरत ने ईशा का हाथ दोबारा थामा, लेकिन इस बार ईशा को कोई ऐतराज नहीं था. बचपन की दोस्ती अब प्यार में बदल चुकी थी और जल्द ही दोनों ने शादी करने का फैसला किया.
फिल्में छोड़कर बनाई परिवार को प्राथमिकता
साल 2012 में ईशा देओल और भरत तख्तानी की शादी धूमधाम से हुई. शादी के बाद ईशा ने फिल्मों से दूरी बना ली ताकि वो परिवार पर ध्यान दे सकें. उन्होंने कहा था कि वे अपनी शादी को पूरी तरह निभाना चाहती हैं. शुरुआत में दोनों का रिश्ता बहुत मजबूत और खुशहाल था.
शादी के पांच साल पूरे होने पर ईशा और भरत ने दोबारा शादी की थी. इस बारे में ईशा ने कहा था,'ये एक सिंधी परंपरा है. मैंने दोबारा अपने पति से शादी की ताकि हमारा रिश्ता और मजबूत हो.' उस वक्त उनकी ये दोबारा शादी सुर्खियों में रही थी.
लेकिन किस्मत ने नहीं दिया साथ
बावजूद इसके, समय के साथ ईशा और भरत के बीच मतभेद बढ़ने लगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों ने रिश्ते को बचाने की पूरी कोशिश की, लेकिन बात नहीं बनी. आखिरकार2024 में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया.
ईशा की प्रेम कहानी फिल्मी तो थी लेकिन अंत उतना ही दर्दनाक रहा. एक तरफ उन्होंने बचपन के प्यार से दो बार शादी की, तो दूसरी ओर उस रिश्ते को बचाने की हर कोशिश की. लेकिन शायद किस्मत को कुछ और ही मंजूर था.