इमरान हाशमी की 'हक' ने ओपनिंग डे पर मारी धांसू एंट्री, लेकिन ये चुनौतियां खड़ी कर रही हैं रोड़ा
इमरान हाशमी और यामी गौतम की फिल्म 'हक' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर ठीक-ठाक कमाई की है. हालांकि ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में फिल्म कुछ तो धमाका कर सकती है.
बॉलीवुड के सीरियल किसर इमरान हाशमी एक बार फिर सुर्खियों में हैं. उनकी लेटेस्ट फिल्म 'हक' आज यानी 7 नवंबर 2025 को थिएटर्स में रिलीज हो गई है. यामी गौतम के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करने वाले इमरान की ये कोर्टरूम ड्रामा फिल्म सच्ची घटना से प्रेरित है, जो महिलाओं के हक की लड़ाई को बयां करती है. लेकिन ओपनिंग डे पर फिल्म का कलेक्शन क्या रहा? और इमरान के सामने कौन-सी बड़ी चुनौतियां हैं?
आइए जानते हैं डिटेल्स में... सुपर्ण वर्मा के डायरेक्शन में बनी 'हक' ने पहले ही दिन धीमी लेकिन स्टेडी शुरुआत की है. इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार फिल्म ने दिन भर में करीब 51 लाख रुपये का नेट कलेक्शन किया है. सुबह 6 बजे तक ये आंकड़ा सिर्फ 14 लाख पर था, लेकिन शाम होते-होते ऑक्यूपेंसी 6.93% तक पहुंच गई.
इमरान हाशमी की 'हक' ने ओपनिंग डे पर मारी धांसू एंट्री
हिंदी 2डी शोज में एवरेज रिस्पॉन्स मिला है, खासकर मेट्रो सिटीज में. फिल्म का बजट अनाउंस नहीं हुआ, लेकिन प्रेडिक्शन्स कह रही हैं कि ये इमरान की पोस्ट-कोविड बेस्ट ओपनर बन सकती है. दर्शकों ने सोशल मीडिया पर यामी की परफॉर्मेंस को 'फियरलेस' बताया है, जबकि इमरान का नेगेटिव रोल चर्चा का केंद्र है.
लेकिन ये चुनौतियां खड़ी कर रही हैं रोड़ा
अब बात इमरान के पुराने रिकॉर्ड्स की. 'मुंबई सागा' ने 2021 में ओपनिंग डे पर 2.82 करोड़ कमाए थे, जो इमरान की सबसे बड़ी शुरुआत थी. लेकिन 'हक' अभी उससे पीछे है. फिर भी फिल्म की स्ट्रॉन्ग स्टोरीलाइन वर्ड-ऑफ-माउथ से वीकेंड पर उछाल ला सकती है. रिव्यूज में 3.5 स्टार मिले हैं, जहां क्रिटिक्स ने इसे 'थॉट-प्रोवोकिंग' कहा है.
शाह बानो केस से इंस्पायर्ड है फिल्म
ये फिल्म 1985 के शाह बानो केस से इंस्पायर्ड है, जहां एक औरत ने ट्रिपल तलाक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में केस लड़ा था. इमरान अब्बास खान बने हैं, जो यामी के हसबैंड का रोल प्ले कर रहे हैं और कोर्ट में नैतिक दुविधा से जूझते दिखते हैं. लेकिन इमरान के सामने सबसे बड़ा चैलेंज क्या है? रिलीज से ठीक पहले शाह बानो की बेटर सिद्दीक्वा बेगम ने फिल्ममेकर्स को लीगल नोटिस भेजा.
उन्होंने आरोप लगाया कि फिल्म बिना फैमिली की परमिशन के रियल लाइफ स्टोरी पर बेस्ड है. ये कंट्रोवर्सी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिससे प्रमोशन पर असर पड़ा. इसके अलावा बॉक्स ऑफिस पर आयुष्मान खुराना की 'थामा' जैसी सक्सेसफुल रिलीज चल रही हैं, जो फैमिली ऑडियंस खींच रही हैं. 'हक' का टॉपिक सेंसिटिव है – जेंडर जस्टिस, फेथ और पर्सनल लॉ – इसलिए कुछ ग्रुप्स से बैकलैश का डर भी है.
सोसाइटी को आईना दिखाती है 'हक'
फिल्म में वर्तिका सिंह, शीबा चड्ढा और डेनिश हुसैन जैसे सपोर्टिंग कास्ट ने भी तारीफ बटोरी है. प्रोड्यूसर्स जंगली पिक्चर्स और बाजवा स्टूडियोज का दावा है कि 'हक' सिर्फ एंटरटेनमेंट नहीं, बल्कि सोसाइटी को आईना दिखाती है. अगर वीकेंड पर कलेक्शन 2 करोड़ के पार गया, तो इमरान का कमबैक पक्का है.