इमरान हाशमी की 'तस्करी' की OTT रिलीज डेट आई सामने, जानें कब और कहां देख सकेंगे क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज

बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी एक बार फिर दर्शकों के दिलों पर राज करने आ रहे हैं. जी हां 'तस्करी' की OTT रिलीज डेट आई सामने आ गई है. चलिए जानते हैं कि आप कब और कहां देख सकेंगे ये क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज.

x
Antima Pal

मुंबई: इमरान हाशमी की नई क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज 'तस्करी: द स्मगलर्स वेब' की ओटीटी रिलीज डेट आखिरकार कन्फर्म हो गई है. यह सीरीज 14 जनवरी 2026 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग शुरू हो जाएगी. नेटफ्लिक्स ने खुद इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर इसकी आधिकारिक घोषणा की है, जिसमें लिखा है कि 'जल्द लैंड कर रहा है, तस्करी देखने वालों के लिए सीधी चेतावनी है – 14 जनवरी को रिलीज हो रही तस्करी को सिर्फ नेटफ्लिक्स पर देखें.'

इमरान हाशमी की 'तस्करी' की OTT रिलीज डेट आई सामने

यह सीरीज एक हाई-वोल्टेज क्राइम थ्रिलर है, जो इंटरनेशनल तस्करी के अंधेरे संसार को उजागर करती है. कहानी मुख्य रूप से मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बैकग्राउंड पर आधारित है, जहां तस्कर और कस्टम्स अधिकारी के बीच लगातार आंख-मिचौली का खेल चलता रहता है. इमरान हाशमी यहां एक डिसिप्लिंड और बेहद ईमानदार कस्टम्स ऑफिसर सुपरिटेंडेंट अर्जुन मीना का किरदार निभा रहे हैं. वे एक स्पेशल टीम के साथ मिलकर गोल्ड और अन्य महंगे सामान की तस्करी करने वाले शक्तिशाली सिंडिकेट को नेस्तनाबूद करने के मिशन पर हैं.

सीरीज में एक्शन, सस्पेंस और रियलिस्टिक जांच-पड़ताल का तड़का है. नीरज पांडे ने इसे क्रिएट और डायरेक्ट किया है, जो पहले 'स्पेशल 26', 'ए वेडनेसडे' और 'स्पेशल ऑप्स' जैसी हिट सीरीज/फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. नीरज पांडे ने इस प्रोजेक्ट को ऑथेंटिक और स्केल पर बनाने पर जोर दिया है. इमरान हाशमी ने भी कहा है कि नीरज के साथ पहली बार काम करना उनके लिए काफी एक्साइटिंग रहा, और यह रोल उनके पिछले रोमांटिक इमेज से बिल्कुल अलग है.

ये कलाकार आएंगे नजर

कास्ट में इमरान हाशमी के अलावा शरद केलकर, अमृता खानविलकर, नंदिश सिंह संधू, जोया अफरोज, अनुराग सिन्हा, अनुजा साठे जैसे मजबूत कलाकार नजर आएंगे. सीरीज को चार अलग-अलग देशों में शूट किया गया है, जिसमें कई इंटरनेशनल एयरपोर्ट्स शामिल हैं, जिससे यह और भी ग्रैंड और रियल लगेगी.

14 जनवरी को घर बैठकर ले सकेंगे सीरीज का मजा

टीजर और ट्रेलर रिलीज होने के बाद से फैंस काफी एक्साइटेड हैं. ट्रेलर में कार चेज, हेलिकॉप्टर सीन और टेंशन से भरे मोमेंट्स दिखाए गए हैं, जो दर्शकों को स्क्रीन से चिपका कर रखेंगे. इमरान हाशमी की हालिया ओटीटी जर्नी में 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' जैसी सीरीज से मिली तारीफ के बाद यह उनकी एक और बड़ी एंट्री है. अगर आप क्राइम, थ्रिलर और इंटेंस ड्रामा पसंद करते हैं, तो 14 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर 'तस्करी' जरूर देखें. यह नया साल का पहला बड़ा मनोरंजन पैकेज हो सकता है, जो एक्शन और स्मार्ट ट्विस्ट्स से भरपूर होगा.