Ek Chatur Naar Teaser: बेगम VS बादशाह... दिव्या खोसला का नया अवतार देख नहीं होगा यकीन! सामने आया 'एक चतुर नार' का मजेदार टीजर
बॉलीवुड में एक बार फिर हलचल मचाने को तैयार है नई फिल्म 'एक चतुर नार'. इस कॉमेडी-थ्रिलर फिल्म का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसमें दिव्या खोसला और नील नितिन मुकेश की जोड़ी दर्शकों को रोमांच और हंसी का डबल डोज देने के लिए आ रही है.
Ek Chatur Naar Teaser: बॉलीवुड में एक बार फिर हलचल मचाने को तैयार है नई फिल्म 'एक चतुर नार'. इस कॉमेडी-थ्रिलर फिल्म का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसमें दिव्या खोसला और नील नितिन मुकेश की जोड़ी दर्शकों को रोमांच और हंसी का डबल डोज देने के लिए आ रही है. फिल्म का निर्देशन उमेश शुक्ला ने किया है, जो 'ओह माय गॉड' और '102 नॉट आउट' जैसी शानदार फिल्मों के लिए जाने जाते हैं.
टीजर में दिव्या खोसला एक अनोखे और चतुर अंदाज में नजर आ रही हैं. उनका किरदार रहस्यमयी और चालाकी से भरा है, जो दर्शकों को कहानी के प्रति एक्साइटेड करता है. वहीं नील नितिन मुकेश का किरदार मजेदार और थोड़ा रहस्यमय लगता है. टीजर में दोनों के बीच की टक्कर को 'बेगम बनाम बादशाह' के रूप में दिखाया गया है, जो एक मजेदार जंग का संकेत देता है.
फिल्म के पहले लुक में दिव्या को सब्जियां काटते हुए और नील को बंदूक थामे देखा गया था, जो कहानी में ट्विस्ट और ड्रामे का इशारा करता है. टीजर में श्रीदेवी के आइकॉनिक गाने 'न जाने कहां से आई है' का रीक्रिएटेड वर्जन भी सुनाई देता है, जो फिल्म को और आकर्षक बनाता है. दिव्या ने इस किरदार के लिए खास तैयारी की है. उन्होंने लखनऊ की झुग्गियों में समय बिताकर अपने किरदार को और गहराई दी. वह कहती हैं, 'यह रोल मेरे लिए एक नया अनुभव था. मैंने वास्तविकता को करीब से समझने की कोशिश की.' वहीं नील का किरदार भी उनके पहले के किरदारों से अलग है, जो दर्शकों को चौंकाने वाला है.
12 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म
टी-सीरीज और मेरी गो राउंड स्टूडियोज द्वारा निर्मित इस फिल्म में छाया कदम, सुषांत सिंह और यशपाल शर्मा जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं. 'एक चतुर नार' की कहानी चतुराई और रोमांच से भरी है, जो दर्शकों को हंसाने के साथ-साथ सस्पेंस का मजा देगी. यह फिल्म 12 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
और पढ़ें
- Sohail Khan Divorce: 'चीजें हमारे बीच सही नहीं रहीं...', सीमा सजदेह संग इस वजह से हुआ सोहेल खान का तलाक, अब सामने आया सच!
- Bigg Boss 19: कंफर्म हुए 'बिग बॉस 19' के लिए ये स्टार्स! 'अनुपमा' फेम गौरव खन्ना से लेकर अपूर्वा मखीजा तक, सामने आई लिस्ट
- Rocky Jaiswal On Hina Khan: हिना खान के स्टारडम से पति रॉकी जायसवाल को होती है जलन? शादी के बाद खुद बताया सच