दुलकर सलमान की 'कांथा' को पहले दिन दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स, कर लिया इतना कलेक्शन
दुलकर सलमान की 'कांथा' ने ओपनिंग डे पर अच्छी कमाई की है. फिल्म की कहानी एक छोटे गांव के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां दुलकर का किरदार 'कांथा' नाम का शख्स है. वह गरीबी से निकलकर अपराध की दुनिया में कदम रखता है. फिल्म में एक्शन, इमोशंस और सस्पेंस का जबरदस्त मिश्रण है.
साउथ के चहेते स्टार दुलकर सलमान की नई फिल्म 'कांथा' ने 14 नवंबर 2025 को थिएटर्स में दस्तक दे दी है. यह एक पीरियड ड्रामा है, जो 1920 के दशक की पृष्ठभूमि पर बनी है. फिल्म में दुलकर एक रहस्यमयी किरदार निभा रहे हैं, जो अपराध और बदले की दुनिया में फंसा है. डायरेक्टर जी.वी. प्रकाश ने इसे तमिल और तेलुगु में रिलीज किया है. देशभर में 2,000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर फिल्म लगी है, और पहले दिन का रिस्पॉन्स उम्मीद से बेहतर रहा है.
सैकनिल्क की शुरुआती रिपोर्ट के अनुसार 'कांथा' ने ओपनिंग डे पर 4 करोड़ रुपये (इंडिया नेट) की कमाई की है. यह आंकड़ा साउथ इंडियन फिल्मों के लिए ठोस शुरुआत माना जा रहा है. सुबह के शोज में ऑक्यूपेंसी 12% के आसपास थी, लेकिन शाम तक यह 25% तक पहुंच गई. चेन्नई, कोयंबटूर और हैदराबाद जैसे शहरों में हाउसफुल बोर्ड लगे. तेलुगु वर्जन ने आंध्र प्रदेश में अच्छा बिजनेस किया, जबकि तमिलनाडु में दुलकर की फैन फॉलोइंग ने कमाल दिखाया.
दुलकर सलमान की 'कांथा' को पहले दिन दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स
दुलकर की एक्टिंग को खास तारीफ मिल रही है. एक दर्शक ने लिखा, 'दुलकर सर ने पुराने जमाने का किरदार इतनी शिद्दत से निभाया कि आंखें हट नहीं रही थीं.' क्रिटिक्स ने फिल्म को 4 स्टार दिए हैं, कहते हुए कि सिनेमेटोग्राफी और बैकग्राउंड म्यूजिक कमाल का है.
कर लिया इतना कलेक्शन
'कांथा' का बजट करीब 50 करोड़ बताया जा रहा है. प्रोड्यूसर राणा दग्गुबाती हैं, जिन्होंने इसे बड़े पैमाने पर बनाया है. फिल्म में राणा के अलावा भाग्यश्री और प्रियदर्शी जैसे कलाकार भी हैं. फैंस दुलकर के लुक की तारीफ कर रहे थे – लंबी दाढ़ी, पुराने कपड़े और इंटेंस एक्सप्रेशंस. पहले दिन की कमाई में तमिल वर्जन ने 2.5 करोड़ और तेलुगु ने 1.5 करोड़ का योगदान दिया. ओवरसीज में भी फिल्म ने अच्छी ओपनिंग ली है, खासकर मलेशिया और अमेरिका में.
ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि वीकेंड में वर्ड ऑफ माउथ से कलेक्शन दोगुना हो सकता है. अगर फिल्म 15 करोड़ का वीकेंड क्रॉस कर ले, तो यह हिट की राह पर होगी. दुलकर सलमान पिछले साल 'लकी भास्कर' से धमाल मचा चुके हैं. अब 'कांथा' से वे पीरियड जॉनर में अपनी छाप छोड़ रहे हैं.
फैंस कह रहे हैं कि यह उनकी अब तक की सबसे अलग फिल्म है. सोशल मीडिया पर मीम्स और रिव्यूज की बाढ़ आ गई है. कुल मिलाकर 'कांथा' ने शांत लेकिन मजबूत शुरुआत की है. साउथ सिनेमा में पीरियड फिल्मों का क्रेज बढ़ रहा है और यह उसी की मिसाल है.