टीवी इंडस्ट्री के चर्चित कपल दिव्यंका त्रिपाठी और विवेक दहिया अपनी शादी के बाद से ही सुर्खियों में बने हुए हैं. इनकी शादी 8 जुलाई, 2016 को हुई थी, और तब से यह जोड़ी हमेशा कपल गोल सेट करने का कोई मौका नहीं छोड़ती. अब, शादी के कई साल बाद, फैंस इस जोड़ी से गुड न्यूज की उम्मीद लगाए बैठे हैं. हाल ही में दिव्यंका की तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनसे उनके प्रेग्नेंट होने की अटकलें तेज हो गई हैं.
हाल ही में दिव्यंका और विवेक एक दिवाली पार्टी में शामिल हुए. इस मौके पर दिव्यंका ने गोल्डन डिटेलिंग वाला बॉटल ग्रीन कलर का वेलवेट कुर्ता पहना था, जिसे उन्होंने मस्टर्ड कलर के पटियाला और दुपट्टे के साथ जोड़ा. उनका लुक गोल्डन हील्स और बैग के साथ पूरा हुआ था. दिव्यंका ने अपने मेकअप को साधारण रखा और अपने बालों को ओपन रखा था, जिसे उन्होंने पिन से सजाया था.
इस दौरान दिव्यंका ने अपने दुपट्टे से अपने पेट को छुपाया, लेकिन फिर भी उनके बेबी बंप की झलक फैंस को नजर आई. विवेक ने भी इस मौके पर मैरून कलर का कुर्ता पायजामा पहना था और उनकी अपने पत्नी के प्रति देखभाल ने सबका ध्यान खींचा.
दिव्यंका की इस दिवाली बैश की तस्वीरें और वीडियो वायरल होने के बाद, सोशल मीडिया पर फैंस अटकलें लगाने लगे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'क्या वह प्रेग्नेंट हैं?' तो कई अन्य फैंस ने भी इसी तरह के सवाल उठाए हैं. हालांकि, दिव्यंका ने इन प्रेग्नेंसी रूमर्स पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
दिव्यंका की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में काफी उतार-चढ़ाव रहे हैं. साल 2006 में, उन्होंने अपने 'बनूं मैं तेरी दुल्हन' के को-कोस्टार शरद मल्होत्रा के साथ रिश्ते में थीं, लेकिन यह कहानी समाप्त हो गई. इसके बाद, दिव्यंका ने 16 जनवरी, 2016 को विवेक दहिया के साथ अपनी सगाई की घोषणा की. इसके बाद दोनों ने 8 जुलाई 2016 को शादी कर ली.
अब देखना यह है कि क्या दिव्यंका और विवेक जल्द ही अपने फैंस को गुड न्यूज देने वाले हैं. इस जोड़ी को फैंस शुभकामनाएं दे रहे हैं और उनके आने वाले दिनों का इंतजार कर रहे हैं.