Disha Patani Sister Rescues Girl Child: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी की बहन खुशबू पटानी ने उत्तर प्रदेश के बरेली में इंसानियत की मिसाल पेश करते हुए एक लावारिस बच्ची को बचाया है. भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट रह चुकी खुशबू ने इस मार्मिक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया, जो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.
खुशबू पटानी ने बताया कि सबसे पहले उनकी मां ने बच्ची के रोने की आवाज सुनी थी. जब परिवार मौके पर पहुंचा, तो उन्होंने देखा कि बच्ची एक झुग्गी में अकेली पड़ी हुई थी. उसके चेहरे और शरीर पर खरोंच के गहरे निशान थे. वीडियो में खुशबू बच्ची को गोद में उठाया, और माता-पिता के उसे यूं छोड़ देने पर अपना गुस्सा जाहिर किया.
खुशबू पटानी ने अपने सोशल मीडिया पर वीडियो किया जिसमें उन्होंने कहा, 'मारा है बच्चे को, कैसे लोग हैं.' इस बयान ने हर किसी को सोचने पर मजबूर कर दिया है. वीडियो में उनकी मां को भी बच्ची को गोद में लेकर दूध पिलाते हुए देखा जा सकता है, हालांकि बच्ची दूध पीने में असहज दिख रही थी.
Also Read
- दिल्ली एयरपोर्ट पर 1000 से ज्यादा फ्लाइट लेट, 4 महीने पहले जारी की गई थी चेतावनी
- Hardik Pandya Rumoured GF: हार्दिक पांड्या की टीम को इस तरह सपोर्ट करते दिखीं जैस्मीन वालिया, वायरल वीडियो ने खोल दी रिश्ते की पोल
- Kesari Chapter 2 Collection Day 3: ओपनिंग वीकेंड पर 'केसरी चैप्टर 2' ने की शानदार कमाई, तीसरे दिन छाप लिए दमादम नोट
खुशबू ने बच्ची को एक पहचान देते हुए उसका नाम ‘राधा’ रखा है. उन्होंने यह भी बताया कि फिलहाल राधा का इलाज जारी है, और वे खुद यह सुनिश्चित करेंगी कि बच्ची का जीवन आगे सुखद और सुरक्षित हो.
वीडियो पर रिएक्ट करते हुए एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने कमेंट किया, 'भगवान उसे और आपको आशीर्वाद दें.' वहीं दिशा पटानी ने गर्व से लिखा, 'आप और छोटी बच्ची को आशीर्वाद दें.' सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से फैल रहा है और लोग खुशबू की मानवता और साहस की तारीफ कर रहे हैं.
खुशबू ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'जाको राखे साइयां, मार सके न कोई. मुझे उम्मीद है कि अधिकारी इस बच्ची की उचित देखभाल करेंगे. कृपया हमारी बेटियों को बचाएं. कब तक चलेगा ये सब? मैं ये सुनिश्चित करूंगी कि वह सही दिशा में जाए और उसका भविष्य उज्जवल हो.' उन्होंने अपने संदेश में @bareillypolice, @uppolice, @myogi_adityanath, @ministrywcd और @narendramodi को टैग करते हुए इस मामले में उचित कार्रवाई की अपील की.