menu-icon
India Daily

Diljit Dosanjh: इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड में दिलजीत दोसांझ का कमाल! बेस्ट एक्टर कैटेगरी के लिए हुए नॉमिनेट

Diljit Dosanjh: सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ को उनकी बायोपिक फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ में अभिनय के लिए अंतर्राष्ट्रीय एमी अवार्ड 2025 में बेस्ट एक्टर के रूप में नामांकन मिला है. फिल्म को बेस्ट टीवी फिल्म/मिनी सीरीज कैटेगरी में भी नामांकित किया गया है.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Diljit Dosanjh
Courtesy: Social Media

Diljit Dosanjh: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ लंबे समय से पंजाबी और बॉलीवुड फिल्मों में अपनी खास पहचान बना चुके हैं. उनके गाने और अभिनय दोनों ही दुनिया भर में मशहूर हैं. अब उनके अभिनय की काबिलियत को अंतर्राष्ट्रीय मंच पर मान्यता मिली है. दिलजीत को ‘अमर सिंह चमकीला’ में उनके अभिनय के लिए एमी अवार्ड 2025 में बेस्ट एक्टर के लिए नामांकित किया गया है.

सिर्फ दिलजीत ही नहीं, बल्कि फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ को बेस्ट टीवी फिल्म/मिनी सीरीज में भी नामांकित किया गया है. इस फिल्म को इम्तियाज अली ने डायरेक्ट किया है और यह सिंगर अमर सिंह चमकीला और उनकी पत्नी अमरजोत कौर की बायोपिक है. दोनों की 1988 में हत्या कर दी गई थी.

अंतर्राष्ट्रीय एमी पुरस्कार 2025 में पहुंचे दिलजीत

दिलजीत ने इंस्टाग्राम पर इस सफलता की जानकारी साझा करते हुए लिखा, 'यह सब इम्तियाज अली सर की वजह से है.' दिलजीत दोसांझ के अलावा बेस्ट एक्टर की श्रेणी में नामांकित दूसरे एक्टर हैं.

  • डेविड मिशेल – ‘लुडविग’
  • ओरिओल प्ला – ‘यो, एडिक्टो’
  • डिएगो वास्केज – ‘वन हंड्रेड इयर्स ऑफ सॉलिट्यूड’
Diljit Dosanjh
Diljit Dosanjh Instagram

इस लिस्ट में शामिल होना ही दिलजीत के करियर के लिए एक बड़ी उपलब्धि है.

परिणीति चोपड़ा का रिएक्शन

फिल्म में अहम किरदार निभाने वाली परिणीति चोपड़ा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'वाह! मुझे अपनी टीम चमकीला पर गर्व है!' यह प्रतिक्रिया दर्शाती है कि टीम ने इस फिल्म में मेहनत और लगन से काम किया और उनका उत्साह आज भी कायम है. ‘अमर सिंह चमकीला’ का संगीत एआर रहमान ने दिया था. फिल्म के सारे गाने चार्टबस्टर साबित हुए और समीक्षकों ने फिल्म की सकारात्मक समीक्षा की. दिलजीत के अभिनय की खूब सराहना हुई और उन्होंने इससे पहले फिल्मफेयर ओटीटी अवार्ड्स में बेस्ट एक्टर का पुरस्कार भी जीता था.

अंतर्राष्ट्रीय एमी अवार्ड्स में नामांकन दिलजीत और फिल्म के निर्माताओं के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है. यह न केवल उनकी अंतरराष्ट्रीय पहचान को बढ़ाता है बल्कि यह साबित करता है कि भारतीय कलाकार वैश्विक स्तर पर भी अपनी छाप छोड़ सकते हैं.