Diljit Dosanjh: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने अपनी आगामी फिल्म ‘बॉर्डर 2’ से हटाए जाने की अफवाहों पर करारा जवाब दिया है. फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) की उनकी कास्टिंग पर आपत्ति और ‘सरदार जी 3’ में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के साथ काम करने के विवाद के बीच, दिलजीत ने इंस्टाग्राम पर एक बिहाइंड-द-सीन (BTS) वीडियो शेयर कर साफ कर दिया कि वह इस देशभक्ति फिल्म का हिस्सा हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने उनके आलोचकों को चुप कर दिया है.
दिलजीत ने बुधवार, 2 जुलाई 2025 को ‘बॉर्डर 2’ के सेट से एक शानदार वीडियो शेयर किया. वीडियो में वह भारतीय वायुसेना की वर्दी और नेवी ब्लू पगड़ी में नजर आ रहे हैं. जैसे ही वह शूटिंग लोकेशन पर पहुंचे, भीड़ ने उनका जोरदार स्वागत किया. वह स्क्रिप्ट पढ़ते हुए दिखे, जबकि बैकग्राउंड में 1997 की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बॉर्डर’ का मशहूर गाना 'संदेशे आते हैं' गूंज रहा था. दिलजीत ने वीडियो को कैप्शन दिया, 'बॉर्डर 2.'
दिलजीत की हालिया फिल्म ‘सरदार जी 3’ में हानिया आमिर की कास्टिंग ने भारत में विवाद खड़ा कर दिया. पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच, हानिया के कथित भारत विरोधी बयानों ने आग में घी डाला. FWICE ने इसे 'राष्ट्रीय भावनाओं का अपमान' करार देते हुए दिलजीत पर बैन की मांग की और ‘बॉर्डर 2’ से उन्हें हटाने का आग्रह किया.
संगठन ने फिल्म मेकर भूषण कुमार, जेपी दत्ता, निधि दत्ता और डायरेक्टर अनुराग सिंह को पत्र लिखकर कहा, 'आपके संज्ञान में यह लाना महत्वपूर्ण है कि बॉर्डर 2 में अभिनेता दिलजीत दोसांझ हैं, जिनका FWICE द्वारा आधिकारिक तौर पर बहिष्कार किया गया है, क्योंकि वे ऐसे व्यक्तियों और सामग्री के साथ जुड़े हैं, जिन्होंने भारतीय भावनाओं का गहरा अपमान किया है.'
‘बॉर्डर 2’ से दिलजीत को हटाने की खबरों को मेकर्स ने सिरे से खारिज किया है. मीडिया रिपोर्ट के हवाले से कहा जा रहा है कि, 'दिलजीत को हटाने या बदलने की कोई योजना नहीं है. उनकी कास्टिंग 9 महीने पहले हुई थी, और फिल्म की 40-50% शूटिंग पूरी हो चुकी है.' इसके अलावा, अफवाहों में दावा किया गया कि पंजाबी सिंगर एमी विर्क दिलजीत की जगह लेंगे, लेकिन एमी की टीम ने इसे 'बेबुनियाद अटकलें' करार दिया.