Diljit Dosanjh Concert: दिलजीत दोसांझ ने हांगकांग कॉन्सर्ट में छोटी बच्ची के साथ डांस कर जीता दिल; देखें वायरल वीडियो
पंजाबी सिंगर और अभिनेता दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने 'ऑरा एशिया-पैसिफिक टूर' को लेकर सुर्खियों में हैं. 28 सितंबर को हांगकांग में हुए उनके कॉन्सर्ट ने फैंस के लिए एक यादगार रात बनाई. इस दौरान दिलजीत ने एक छोटी बच्ची के साथ स्टेज पर डांस कर सभी का दिल जीत लिया.
Diljit Dosanjh Concert: पंजाबी सिंगर और अभिनेता दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने 'ऑरा एशिया-पैसिफिक टूर' को लेकर सुर्खियों में हैं. 28 सितंबर को हांगकांग में हुए उनके कॉन्सर्ट ने फैंस के लिए एक यादगार रात बनाई. इस दौरान दिलजीत ने एक छोटी बच्ची के साथ स्टेज पर डांस कर सभी का दिल जीत लिया. इस प्यारे पल का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और फैंस उनकी मासूमियत और गर्मजोशी की तारीफ कर रहे हैं.
दिलजीत ने सोमवार को अपने इंस्टाग्राम पर हांगकांग कॉन्सर्ट का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे अपने सुपरहिट गाने 'इक कुड़ी' पर परफॉर्म करते नजर आए. लेकिन इस वीडियो का असली आकर्षण थी एक छोटी सी बच्ची, जो स्टेज पर आई और दिलजीत को गर्मजोशी से गले लगाया. सफेद फ्रॉक में नन्हीं फैन ने स्टेज पर उत्साह से डांस शुरू किया और दिलजीत ने भी उसका साथ देते हुए उसके स्टेप्स को कॉपी किया. दोनों का यह प्यारा डांस देखकर दर्शक झूम उठे.
दिलजीत ने न केवल बच्ची के साथ डांस किया, बल्कि उसकी सुरक्षा का भी पूरा ख्याल रखा. उन्होंने बच्ची को स्टेज पर सहज महसूस कराया और उसे प्रोटेक्ट करते हुए परफॉर्म किया. यह छोटा सा पल दर्शकों के लिए बेहद खास बन गया और सोशल मीडिया पर फैंस दिलजीत की सादगी और दयालुता की जमकर तारीफ कर रहे हैं.
दिलजीत दोसांझ ने कॉन्सर्ट में बच्ची के साथ डांस कर जीता दिल
एक फैन ने लिखा, 'दिलजीत का दिल कितना बड़ा है, ये देखकर दिल खुश हो गया!' एक अन्य ने कहा, 'वे न सिर्फ एक शानदार परफॉर्मर हैं, बल्कि एक कमाल के इंसान भी हैं.' इस वीडियो ने दिलजीत की लोकप्रियता को और बढ़ा दिया है. दिलजीत का यह टूर एशिया-पैसिफिक क्षेत्र में उनके फैंस के बीच उत्साह बिखेर रहा है. हांगकांग कॉन्सर्ट में उनके इस प्यारे जेस्चर ने साबित कर दिया कि वे न केवल अपनी कला से, बल्कि अपने व्यवहार से भी लोगों का दिल जीत लेते हैं. फैंस अब उनके अगले कॉन्सर्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
और पढ़ें
- Yuzvendra Chahal Ex-Wife: शादी के पहले साल में ही युजवेंद्र चहल ने धनश्री वर्मा को दिया धोखा? एक्स वाइफ ने शो में खोला सारा चिट्ठा!
- Thamma Song: रश्मिका मंदाना ने किलर मूव्स से लगाई आग, आयुष्मान खुराना के साथ किया रोमांस, 'थामा' का पहला गाना 'तुम मेरे न हुए' आउट
- Kantara Chapter 1 Advance Booking: 'कांतारा चैप्टर 1' ने रिलीज से पहले ही मचाया ताडंव, फिल्म ने छाप डाले करोड़ों