रणवीर सिंह की धुरंधर ने 17 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर रचा इतिहास, छावा को पछाड़कर बनी नंबर वन
रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर ने रिलीज के 17वें दिन वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर नया इतिहास रच दिया है. फिल्म ने छावा को पीछे छोड़ते हुए साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म का ताज हासिल कर लिया है.
मुंबई: रणवीर सिंह स्टारर धुरंधर ने 17 दिनों में वह कर दिखाया है जिसकी उम्मीद बहुत कम फिल्मों से की जाती है. वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 845 करोड़ से ज्यादा की ग्रॉस कमाई कर ली है. इसी के साथ धुरंधर साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है.
रविवार रात तक फिल्म ने विक्की कौशल की छावा को पीछे छोड़ दिया और टॉप पोजीशन पर कब्जा कर लिया. ट्रेड एक्सपर्ट्स के मुताबिक फिल्म की रफ्तार अभी थमने के कोई संकेत नहीं दिखा रही है.
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर तीसरे वीकेंड का जलवा
धुरंधर का तीसरा वीकेंड घरेलू बॉक्स ऑफिस पर बेहद मजबूत रहा. तीन दिनों में भारत में फिल्म ने 95 करोड़ से ज्यादा की नेट कमाई की. इसके साथ ही 17 दिनों के बाद भारत में इसका कुल नेट कलेक्शन 555 करोड़ से ज्यादा पहुंच गया है. ग्रॉस के लिहाज से देखा जाए तो भारत में फिल्म 666 करोड़ से ज्यादा का आंकड़ा पार कर चुकी है. यह आंकड़े साफ बताते हैं कि दर्शकों का क्रेज अभी भी बना हुआ है.
सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी धुरंधर ने शानदार प्रदर्शन किया है. ट्रेड रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म ने ओवरसीज मार्केट में लगभग 20 मिलियन डॉलर की कमाई की है. दस दिन पहले इंटरनेशनल कलेक्शन में आई तेजी के बाद से फिल्म लगातार मजबूत बनी हुई है. यही वजह है कि इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन इतनी तेजी से ऊपर गया है.
वर्ल्डवाइड कलेक्शन ने बनाया रिकॉर्ड
17 दिनों के बाद धुरंधर का कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 845 करोड़ के पार पहुंच चुका है. इस सफर में फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर हॉलीवुड की बड़ी रिलीज अवतार फायर एंड ऐश को भी सीधी टक्कर में पीछे छोड़ दिया.
सबसे खास बात यह है कि यह कलेक्शन साल 2025 में रिलीज हुई किसी भी हिंदी फिल्म से ज्यादा है. इससे पहले यह रिकॉर्ड लक्ष्मण उतेकर की फिल्म छावा के नाम था जिसने 807 करोड़ के आसपास का ग्रॉस कलेक्शन किया था.
और पढ़ें
- जेम्स रैनसोन की मौत से हॉलीवुड में शोक, इमोशनल हुई पत्नी जेमी मैकफी, शेयर किया भावुक संदेश
- Bigg Boss Telugu 9 Winner: कल्याण पडाला बने 'बिग बॉस तेलुगु सीजन 9' के विजेता, सबसे कम उम्र के चैंपियन बनकर रचा इतिहास
- निधि अग्रवाल के बाद अब सामंथा के साथ फैंस ने की बदतमीजी, वीडियो में देखें कैसे धक्का-मुक्की से बाल बाल बचीं एक्ट्रेस