menu-icon
India Daily

Bigg Boss Telugu 9 Winner: कल्याण पडाला बने 'बिग बॉस तेलुगु सीजन 9' के विजेता, सबसे कम उम्र के चैंपियन बनकर रचा इतिहास

नागार्जुन अक्किनेनी के होस्ट किए गए बिग बॉस तेलुगु सीजन 9 के विजेता कल्याण पडाला बन गए है. उन्होंने सबसे कम उम्र में चैंपियन बनकर इतिहास रच दिया है. चलिए जानते हैं कि आखिर कल्याण पडाला कौन हैं.

antima
Edited By: Antima Pal
Bigg Boss Telugu 9 Winner
Courtesy: x

मुंबई: बिग बॉस तेलुगु के नौवें सीजन का ग्रैंड फिनाले 21 दिसंबर 2025 को धूमधाम से हुआ. इस रोमांचक सीजन में एक आम इंसान कल्याण पडाला ने ट्रॉफी अपने नाम कर ली. वे शो के सबसे कम उम्र के विजेता बने और पहले ऐसे कॉमनर भी, जिन्होंने बड़े-बड़े सेलेब्रिटी कंटेस्टेंट्स को पीछे छोड़कर खिताब जीता. कल्याण ने 35 लाख रुपये की इनामी राशि के साथ एक नई लग्जरी कार भी जीती.

सीजन की शुरुआत सितंबर में हुई थी और इसमें सेलेब्रिटी और कॉमनर्स दोनों तरह के प्रतिभागी थे. एक स्पेशल प्री-लॉन्च इवेंट 'अग्निपरीक्षा' के जरिए कुछ कॉमनर्स को मौका मिला था. कल्याण इसी इवेंट से घर में एंट्री करने वाले पहले फाइनलिस्ट थे. घर के अंदर उन्होंने अपनी रणनीति, धैर्य और ईमानदारी से दर्शकों का दिल जीता. शुरू में थोड़ा धीमा खेलने के बाद उन्होंने शानदार परफॉर्म किया और कभी हार नहीं मानी.

फिनाले में टॉप 5 कंटेस्टेंट्स थे - कल्याण पडाला, तनुजा पुट्टास्वामी, डेमन पवन, इमैनुएल और संजना गलरानी. सबसे पहले संजना गलरानी पांचवें स्थान पर बाहर हुईं. उसके बाद इमैनुएल चौथे स्थान पर रहे. डेमन पवन ने फिनाले में एक ट्विस्ट के तहत 15 लाख रुपये का कैश लेकर सेल्फ-एलिमिनेशन चुन लिया और सेकंड रनर-अप बने. आखिर में कल्याण और तनुजा के बीच मुकाबला रहा. 

तनुजा ने बेहतरीन खेल दिखाया और रनर-अप का खिताब जीता. होस्ट नागार्जुन अक्किनेनी ने स्टेज पर कल्याण का हाथ उठाकर उन्हें विजेता घोषित किया. कल्याण भावुक हो गए और आंसू बहाते हुए ट्रॉफी उठाई. उन्होंने दर्शकों, परिवार और साथी कंटेस्टेंट्स को धन्यवाद कहा. तनुजा ने भी कल्याण को गले लगाकर बधाई दी और कहा कि यह अनुभव उनकी जिंदगी बदल देगा.

कल्याण पडाला कौन हैं? 

कल्याण एक पूर्व सीआरपीएफ सैनिक हैं, जिन्होंने सेना की वर्दी पहनी है. वे एक साधारण परिवार से आते हैं और शो में अपनी मेहनत से चमके. दर्शकों ने उन्हें 'लोन वॉरियर' का नाम दिया क्योंकि वे अकेले भी मजबूती से लड़े. फिनाले से पहले एक टास्क में उन्हें सिर पर चोट लगी थी, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और खेलते रहे. यही उनकी जीत की वजह बनी. यह सीजन ड्रामा, इमोशन्स और ट्विस्ट्स से भरा था.सेलेब्रिटी और कॉमनर्स का मिक्सचर ने इसे खास बना दिया.