बॉक्स ऑफिस पर नहीं रुक रहा धुरंधर का भौकाल, 24 दिन बाद भी बोरे भरकर कमाई कर रही है रणवीर सिंह की फिल्म
रणवीर सिंह की नई फिल्म धुरंधर ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 24वें दिन 1064 करोड़ की कमाई कर इतिहास रच दिया है. फिल्म ने पठान और कल्कि 2898 एडी को पछाड़ते हुए अब तक की सातवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म का स्थान हासिल कर लिया है.
आदित्य धर की डायरेक्टेड फिल्म धुरंधर ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी रफ्तार और तेज कर दी है. 28 दिसंबर को फिल्म ने अपने चौथे रविवार को वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1050 करोड़ का आंकड़ा पार किया है. इसके साथ ही धुरंधर अब तक की सातवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है.
धुरंधर ने दूसरे और तीसरे हफ्ते में शानदार कमाई करने के बाद चौथे वीकेंड में भी नया रिकॉर्ड बना दिया है. इससे पहले किसी भी भारतीय फिल्म ने अपने चौथे वीकेंड में 30 करोड़ से ज्यादा की कमाई नहीं की थी. लेकिन धुरंधर ने 22 से 24 दिनों के बीच करीब 62 करोड़ का कलेक्शन कर इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया.
घरेलू बॉक्स ऑफिस पर धुरंधर की मजबूत पकड़
फिल्म का घरेलू बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन भी बेहद दमदार बना हुआ है. 24 दिनों में धुरंधर का नेट कलेक्शन 690.25 करोड़ तक पहुंच गया है जबकि ग्रॉस कलेक्शन 828.25 करोड़ दर्ज किया गया है. ट्रेड रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म सोमवार या मंगलवार तक 700 करोड़ नेट का आंकड़ा भी पार कर लेगी. हिंदी भाषा में यह उपलब्धि हासिल करने वाली यह दूसरी फिल्म बन जाएगी.
विदेशों में मिला क्रिसमस का फायदा
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रिसमस की छुट्टियों का सीधा फायदा धुरंधर को मिला है. इस हफ्ते विदेशी बाजारों में फिल्म की कमाई में जबरदस्त उछाल देखने को मिला. अब तक फिल्म विदेशों में 26 मिलियन डॉलर से ज्यादा की ग्रॉस कमाई कर चुकी है. इसके चलते 24 दिनों में धुरंधर का कुल वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन 1064 करोड़ तक पहुंच गया है.
रविवार को धुरंधर ने दुनिया भर में 30 करोड़ से ज्यादा की ग्रॉस कमाई की है. इसी के साथ फिल्म ने पठान और कल्कि 2898 एडी के लाइफटाइम कलेक्शन को पार कर लिया. पठान का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1055 करोड़ और कल्कि 2898 एडी का 1042 करोड़ रहा था.
इन बड़ी फिल्मों पर नजर
धुरंधर की अगली नजर अब जवान 1160 करोड़ के आंकड़े पर है. इसके बाद केजीएफ चैप्टर 2 और आरआरआर के रिकॉर्ड को तोड़ने का लक्ष्य भी सामने है. हालांकि दंगल बाहुबली 2 और पुष्पा 2 जैसी फिल्मों का 1700 करोड़ से ज्यादा का आंकड़ा फिलहाल धुरंधर की पहुंच से दूर माना जा रहा है.
और पढ़ें
- अपेंडिक्स सर्जरी के बाद किस हाल में हैं आमिर खान की 'एक्स वाइफ'? सूजे होंठों के साथ किरण राव ने दी हेल्थ अपडेट
- विजय को देख एयरपोर्ट पर बेकाबू हुए फैंस, भारी भीड़ के बीच धड़ाम से गिर पड़े TVK प्रमुख
- फ्रांस की दिग्गज अभिनेत्री ब्रिगिट बार्डोट का 91 वर्ष की आयु में निधन, 'एंड गॉड क्रिएटेड वुमन' से मिला था ग्लोबल पहचान