menu-icon
India Daily

फ्रांस की दिग्गज अभिनेत्री ब्रिगिट बार्डोट का 91 वर्ष की आयु में निधन, 'एंड गॉड क्रिएटेड वुमन' से मिला था ग्लोबल पहचान

बार्डोट को 1956 की फिल्म 'एंड गॉड क्रिएटेड वुमन' में अपने परफॉर्मेंस से ग्लोबल पहचान मिली, जिसे उनके तत्कालीन पति रोजर वादिम ने डायरेक्ट किया था.

Gyanendra Sharma
फ्रांस की दिग्गज अभिनेत्री ब्रिगिट बार्डोट का 91 वर्ष की आयु में निधन, 'एंड गॉड क्रिएटेड वुमन' से मिला था ग्लोबल पहचान
Courtesy: Photo-Social Media

नई दिल्ली: फ्रांस की दिग्गज अभिनेत्री ब्रिगिट बार्डोट का 91 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. रिपोर्ट के अनुसार, अभिनेत्री का निधन दक्षिणी फ्रांस स्थित उनके घर पर हुआ. मृत्यु का कारण अभी तक ज्ञात नहीं है. बार्डोट ने 1950 के दशक में अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी और उन्हें 'कंटेम्प्ट', 'लव ऑन अ पिलो', 'द ट्रुथ' जैसी फिल्मों में अपने शानदार अभिनय के लिए जाना जाता था. 

जिन लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं है, उन्हें बता दें कि 1973 में अभिनय से संन्यास लेने के बाद, बार्डोट ने ब्रिगिट बार्डोट फाउंडेशन की स्थापना की और पशु अधिकार कार्यकर्ता बन गईं. उनके निधन की खबर से प्रशंसकों और फिल्म जगत को गहरा सदमा लगा है. बार्डोट को 1956 की फिल्म 'एंड गॉड क्रिएटेड वुमन' में अपने परफॉर्मेंस से ग्लोबल पहचान मिली, जिसे उनके तत्कालीन पति रोजर वादिम ने डायरेक्ट किया था. बीस सालों तक, उन्हें बड़े पैमाने पर एक आदर्श सेक्स किटन के रूप में माना जाता था. 

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने ब्रिगिट बार्डोट के निधन पर शोक व्यक्त किया

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने ब्रिगिट बार्डोट के निधन पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर फ्रेंच में लिखा, जिसका अंग्रेजी अनुवाद है, "उनकी फिल्में, उनकी आवाज, उनकी चकाचौंध भरी प्रसिद्धि, उनके नाम के पहले अक्षर, उनके दुख, जानवरों के प्रति उनका उदार प्रेम, उनका चेहरा जो मैरिएन बन गया, ब्रिगिट बार्डोट ने स्वतंत्रता के जीवन को साकार किया. फ्रांसीसी अस्तित्व, सार्वभौमिक प्रतिभा. उन्होंने हमें छुआ. हम सदी की एक महान हस्ती के निधन पर शोक व्यक्त करते हैं."

फ्रांसीसी राजनीतिज्ञ फ्लोरियन फिलिपोट ने लिखा, "ब्रिजिट बार्डोट का निधन हो गया है और पूरा फ्रांस शोक में डूबा हुआ है. ब्रिजिट बार्डोट एक ऐसी महिला थीं, जो सुंदरता, प्रतिभा, पशु प्रेम, गरिमा, शालीनता, साहस, मुखरता, देशभक्ति और फ्रांस प्रेम का प्रतीक थीं. ब्रिजिट बार्डोट ने अपने युग और लोगों को स्पष्ट दृष्टि से देखा. ब्रिजिट बार्डोट ही फ्रांस थीं. हम सब गहरे दुख से घिरे हुए हैं. मेरी संवेदनाएं उनके प्रियजनों के साथ हैं."

ब्रिगिट बार्डोट का प्रारंभिक जीवन और उनकी पहली फिल्म

फ्रांसीसी अभिनेत्री ब्रिगिट बार्डोट का जन्म 28 सितंबर 1934 को पेरिस, फ्रांस में हुआ था. उन्होंने 15 वर्ष की आयु में मॉडलिंग के क्षेत्र में कदम रखा. बाद में, उन्होंने अभिनय को अपना पेशा बनाया और 1952 में, बार्डोट फिल्म 'क्रेज़ी फॉर लव' में जावोट लेमोइन की भूमिका में नजर आईं. इस फिल्म का निर्देशन जीन बोयर ने किया था और इसमें पियरे लार्के ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.