'धुरंधर' की टिकट की कीमतों ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, जानें कहां मिल रहे सबसे महंगे, रेट सुनकर आ जाएगा पसीना!
सोमवार को शुरू हुई 'धुरंधर' की एडवांस बुकिंग में अब तक देशभर के बड़े मल्टीप्लेक्स चेन PVR, INOX और सिनेपॉलिस में 70 हजार से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं. वीकेंड के लगभग सभी प्रमुख शो हाउसफुल की ओर बढ़ रहे हैं. खासकर दिल्ली-NCR और मुंबई के IMAX और 4DX स्क्रीन्स पर तो सीटें तेजी से खत्म हो रही हैं.
मुंबई: बॉलीवुड के एनर्जी बम रणवीर सिंह की सबसे बड़ी एक्शन फिल्म 'धुरंधर' रिलीज से पहले ही सुर्खियों में छा गई है. फिल्म अभी 4 दिन दूर है, लेकिन इसके टिकटों की कीमतों ने सबको चौंका दिया है. दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम और मुंबई के प्रीमियम थिएटर्स में सबसे महंगी सीट का दाम 2400 रुपये तक पहुंच गया है. इतनी ऊंची कीमत पर किसी बॉलीवुड फिल्म का टिकट बिकना अपने आप में एक रिकॉर्ड है.
सोमवार को शुरू हुई एडवांस बुकिंग में अब तक देशभर के बड़े मल्टीप्लेक्स चेन PVR, INOX और सिनेपॉलिस में 70 हजार से ज्यादा टिकट बिक चुके हैं. वीकेंड के लगभग सभी प्रमुख शो हाउसफुल की ओर बढ़ रहे हैं. खासकर दिल्ली-NCR और मुंबई के IMAX और 4DX स्क्रीन्स पर तो सीटें तेजी से खत्म हो रही हैं.
'धुरंधर' की टिकट ने तोड़े सारे रिकॉर्ड
ट्रेड एनालिस्ट्स के मुताबिक पहले दिन का कलेक्शन 20 करोड़ के पार जा सकता है, बशर्ते वर्ड ऑफ माउथ मजबूत रहा. आदित्य धर के निर्देशन में बनी 'धुरंधर' को रणवीर की अब तक की सबसे महात्वाकांक्षी फिल्म कहा जा रहा है. ट्रेलर में दिख रही भयंकर एक्शन सीक्वेंस, दमदार डायलॉग्स और हाई-ऑक्टेन चेज़ सीन ने दर्शकों में जबरदस्त उत्साह जगाया है.
दिल्ली-मुंबई में मिल रहे सबसे महंगे
फिल्म में रणवीर के अलावा संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, पूजा हेगड़े और अक्षय खन्ना भी अहम भूमिकाओं में हैं. हालांकि कुछ ट्रेड विशेषज्ञ मानते हैं कि 70 हजार टिकटों की शुरुआती बुकिंग अपेक्षा से थोड़ी कम है. वजह है बेहद ऊंची टिकट कीमतें. आम दर्शक 800-1200 रुपये की सीट भी लेने में हिचक रहे हैं, जिससे मास सेंटर्स में बुकिंग अभी धीमी है. लेकिन प्रीमियम फॉर्मेट में फिल्म ने जो रिकॉर्ड रेट सेट किए हैं, वो आने वाले समय में बाकी बड़ी फिल्मों के लिए नया बेंचमार्क बन सकते हैं.