'रेस 4' में होगी अक्षय खन्ना की एंट्री? 'धुरंधर' की सक्सेस के बाद प्रोड्यूसर ने अफवाहों को किया कंफर्म!
धुरंधर की ब्लॉकबस्टर कामयाबी के बाद अक्षय खन्ना की रेस 4 में वापसी को लेकर अटकलें तेज थीं. अब रेस फ्रैंचाइजी के प्रोड्यूसर रमेश तौरानी ने साफ कर दिया है कि अक्षय खन्ना को फिल्म में लाने की कोई योजना नहीं है.
मुंबई: अक्षय खन्ना इन दिनों अपनी फिल्म धुरंधर की जबरदस्त सफलता को लेकर सुर्खियों में हैं. रणवीर सिंह के साथ उनकी जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया है और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है. इसी बीच अक्षय खन्ना की अगली फिल्म को लेकर चर्चाएं शुरू हो गईं. धुरंधर की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद सोशल मीडिया और इंडस्ट्री गलियारों में यह चर्चा तेज हो गई थी कि अक्षय खन्ना हाई ऑक्टेन रेस फ्रैंचाइज़ी के चौथे पार्ट में वापसी कर सकते हैं. कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया कि सैफ अली खान और अक्षय खन्ना को एक बार फिर साथ लाया जा सकता है.
इन अफवाहों पर अब रेस फ्रैंचाइजी के प्रोड्यूसर रमेश तौरानी ने विराम लगा दिया है. HT सिटी से बातचीत में उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि अक्षय खन्ना से संपर्क करने का कोई सवाल ही नहीं है. उनके मुताबिक मेकर्स ने इस बारे में कभी सोचा तक नहीं.
अक्षय खन्ना की वापसी पर क्या बोले डायरेक्टर?
जब रमेश तौरानी से पूछा गया कि क्या अक्षय खन्ना को वापस लाने के लिए कहानी में बदलाव किया जा सकता है तो उन्होंने इसे भी नकार दिया. उन्होंने बताया कि रेस के पहले पार्ट में अक्षय खन्ना का किरदार एक एक्सीडेंट में खत्म हो जाता है और वहीं उसका ट्रैक समाप्त हो चुका है. मेकर्स उसी कहानी को आगे बढ़ाने के पक्ष में हैं.
अक्षय खन्ना ने साल 2008 में आई रेस में विलेन का किरदार निभाया था. उनका निगेटिव रोल आज भी दर्शकों को याद है. हालांकि इसके बावजूद मेकर्स का मानना है कि उस किरदार की वापसी कहानी के लिहाज से संभव नहीं है.
अभी तय नहीं है रेस 4 की कास्ट
रेस 4 को लेकर एक और बड़ी चर्चा इसकी कास्टिंग को लेकर है. अफवाहें थीं कि सैफ अली खान वापसी कर सकते हैं या फिर सिद्धार्थ मल्होत्रा को लीड रोल मिल सकता है. इस पर भी रमेश तौरानी ने साफ किया कि अभी किसी भी कलाकार को फाइनल नहीं किया गया है. फिलहाल स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है.
रेस सीरीज़ में पिछले कुछ सालों में कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. रेस 2 में जॉन अब्राहम को विलेन के तौर पर पेश किया गया था जबकि रेस 3 में सैफ अली खान की जगह सलमान खान को लीड रोल में लिया गया. ऐसे में रेस 4 को लेकर उत्सुकता और भी बढ़ गई है.